Shocking Crime कहते हैं मां तो मां होती चाहे फिर वह सगी हो या फिर सौतेली। क्योंकि ममता का यह रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। लेकिन देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक ऐसा शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जो इन पवित्र रिश्तों को कलंकित करता है। जहां एक बेटे ने अपनी ही सौतेली मां से शादी कर उनको पत्नी बना लिया। जैसे ही इस घटना के बारे में जब महिला के पति यानी युवक के पिता को पता चला तो उन्होंने तत्काल दोनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Shocking Crime पीड़ित पति ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी

- दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना जिले की कोतवाली बाजपुर थाने का है। जहां एक पीड़ित युवक ने पुलिस थाने में अपनी पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवक ने थाने में दी शिकायत में लिखा-मैंने 11 साल पहले दूसरी शादी की थी। जबकि पहली पत्नी से मुझे दो बेटे हैं, लेकिन दूसरी पत्नी आने के बाद उसके दोनों बेटे उसे छोड़कर चले गए। हालांकि कुछ समय बाद दोनों का घर आना-जाना होने लगा। इसके बाद दूसरी पत्नी से से तीन संताने हुईं। जिसमें दो लड़के और लड़की हैं।
Shocking Crime पत्नी-बेटे को देखते ही युवक को उड़े होश

- Shocking Crime युवक ने पुलिस को बताया कि पहली पत्नी और दूसरी पत्नी के बच्चों के साथ मैं बड़े ही आराम से रह रह था। कुछ दिन बाद पत्नी मायके गई जो कई दिनों तक नहीं लौटी, इसके बाद वह उसे लेने के लिए गया, तो पता चला कि वह मेरे पहली पत्नी के बेटे के साथ रह रही थी। दोनों ने शादी भी कर चुके थे। जब मैंने दोनों का विरोध किया तो पत्नी ने मेरे साथ आने से इंकार कर दिया और उन्होंने मिलकर मेरे साथ मारपीट तक की।
Shocking Crime पुलिस ने मां-बेटे पर दर्ज की एफआईआर

- Shocking Crime वहीं मामले की जांच कर रहे बन्ना खेड़ा चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने युवक की शिकायत लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक ने शिकायत में कहा है कि उसका बेटा ही उसकी मां यानि मेरी पत्नी को भगाकर ले गया है। साथ ही घर से 20 हजार रुपए नगदी भी लेकर गए हैं। इसके अलावा मारपीट करने का आरोप भी लगाया है।
पढ़िए – वैवाहिक शादी पर रोचक खुलासा – https://shininguttarakhandnews.com/nfhs-data-sex-life-22/
Incredibly informative post! I learned a lot and look forward to more.
Tackled this hard to understand issue with elegance. I didn’t know we were at a ballet.
Engaging with The work is as thrilling as a spontaneous road trip. Where to next?
This piece was beautifully written and incredibly informative. Thank you for sharing!
I look forward to The posts because they always offer something valuable. Another great read!
The Writing is like a lighthouse for my curiosity, guiding me through the fog of information.
Thank you for making hard to understand topics accessible and engaging.
This was a thoroughly insightful read. Thank you for sharing The expertise!
Stumbling upon The article was a highlight of my day. It was just what I needed to read.
Every word you write sparkles with insight, like stars in my night sky. Can’t wait to navigate more skies together.