Silver Divorce Kya Hai भारतीय संस्कृति में विवाह कई जन्मों का बंधन होता है और डिवोर्स जो कि अंग्रेजी शब्द है उसकी हिंदी डिक्शनरी में खोजने पर कोई अर्थ नहीं मिलता। लेकिन हैरान करने वाली बात सामने आयी है कि इन दिनों भारत में डिवोर्स यानी तलाक की दर काफी तेजी से बढ़ी है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट “विश्व की महिलाओं की प्रगति 2019-2020” कहती है कि पिछले दो दशकों में भारत में तलाक़ की दर दोगुनी हो गई है।
सिल्वर तलाक़ क्या है Silver Divorce Kya Hai
आपको जानकर हैरत होगी की तलाक भी कई तरह के होते हैं। इन कई तरह के तलाक में से जो तलाक का प्रकार आजकल बहुत ट्रेंड कर रहा है वो है सिल्वर डिवोर्स। पिछले कुछ वर्षो में सिल्वर डिवोर्स काफी पॉपुलर हुआ है और काफी चर्चा में भी है। होता क्या है सिल्वर डिवोर्स? आइये जानते हैं। क्या है सिल्वर तलाक़? सिल्वर तलाक 50 वर्ष से अधिक उम्र के दो लोगों के बीच का तलाक है। सामाजिक मानदंड बदल रहे हैं, और अन्य कारणों के अलावा महिलाएं तेजी से स्वतंत्र हो रही हैं।
आमतौर पर वे कपल जिनकी उम्र जो 50 या 60 वर्ष से अधिक हो जाती है उनमें सिल्वर डिवोर्स के मामले देखने को मिलते हैं। इस उम्र में प्रायः बाल सफ़ेद होने लगते हैं इसलिए इस तलाक को सिल्वर डिवोर्स कहते हैं। बदलते वक़्त के साथ लोगों की सोच भी काफी तेजी से बदल रही है। लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं और फिर निर्णय ले रहे हैं। लम्बे समय से एकसाथ रहने वाले कपल अब अलग रहना चाहते हैं। बंदिशों को दरकिनार कर आज़ाद जीना चाहते हैं। दूसरो के लिए नहीं, उम्र के इस पड़ाव पर अपने लिए जीना चाहते हैं। ऐसे में इन्हे लगता है की 50 या 60 वर्ष की उम्र में अब आत्मनिर्भर होकर जिया जाए।
महिला का ये कारनामा साँसे रोक देगा आपकी https://shininguttarakhandnews.com/dumbbell-under-water/