Spa in Uttarakhand घर के आसपास, होटल्स में, हर शहर, हर इलाके में आपको स्पा और मसाज पार्लर के बोर्ड लगे दिख जाएंगे। हमारे देश में स्पा की डिमांड तेजी से बढ़ी है। युवाओं में स्पा का क्रेज काफी ज्यादा है, लेकिन इन्हीं स्पा सेंटर की आड़ में कुछ और भी हो रहा है। जी हां देशभर में चल रहे स्पा सेंटर बनते जा रहे हैं सेक्स का बड़ा अड्डा। बाहर बोर्ड लगा होता है स्पा सेंटर और अंदर बंद कमरों में चल रहा होता है जिस्मफरोशी का काला कारोबार। स्पा सेंटर्स के नाम पर पूरे देश में धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं सेक्स रैकेट।
Spa in Uttarakhand स्पा सेंटर के नाम पर गंदा धंधा

Spa in Uttarakhand पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड के कई हिल स्टेशन ऐसे हैं जहाँ साल भर टूरिस्ट आते रहते हैं ऐसे में होटल हो या रिसोर्ट या गेस्ट हाउस , उत्तराखंड पुलिस की नज़र लगातार यहाँ बनी रहती है जिसका उदाहरण है बीते एक साल में ताबड़तोड़ पड़े छापे और सख्त एक्शन , चलिए आपको बताते हैं पुरे देश का क्या हाल ए स्पा है –
Spa in Uttarakhand शहर बड़ा हो या छोटा ,आपको स्पा सेंटर्स मिल जायेंगे । दरअसल स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहे ये लोग लाखों रुपये की कमाई करते हैं। पहले कस्टमर को मसाज के बहाने अंदर बुलाते हैं, उसके बाद उन्हें सेक्स सर्विस के बारे में बताते हैं। धीरे-धीरे इसी तरह ये अपने रेगुलर कस्टमर बना लेते हैं। आसानी से स्पा के नाम पर सेक्स सर्विस मिलने के बाद ये कस्टमर इनसे हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं और अच्छा खास पैसा खर्च करने में भी कोई परहेज नहीं करते। लाइसेंस होता स्पा का और काम चल रहा होता है जिस्मफरोशी का। जिसको रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार और मित्र पुलिस सख्त कार्यवाहियां भी कर रही है।
गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट
Spa in Uttarakhand कल ही गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी में बने पैसेफिक मॉल में ऐसे ही कई स्पा सेंटर्स में पुलिस ने रेड की। पुलिस को काफी समय से खबर मिल रही थी कि यहां पर सेक्स रैकेट चल रहे हैं। कॉलेज के बच्चे अक्सर वीकडेज में यहां आ जाते हैं। स्पा सेंटर्स में उन्हें सस्ते रेट में घंटे के हिसाब से सेक्स सर्विस मिल जाती है। पुलिस ने इस खबर के आधार पर यहां छापा मारा तो कई सेंटर्स का पर्दाफाश हुआ। 99 लड़के-लड़कियों को यहां से गिरफ्तार किया गया है जिनमें 39 लड़के जबकि 59 लड़कियां शामिल हैं।
दिल्ली के V3S मॉल में भी स्पा की आड़ में सेक्स
Spa in Uttarakhand पिछले महीने ही दिल्ली के V3S मॉल में भी दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही छापेमारी की थी। इस मॉल में भी ऐसे स्पा सेंटर्स चल रहे थे जिनके अंदर धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चलाए जा रहे थे। मसाज के नाम पर खुलेआम सेक्स हो रहा था। पुलिस यहां से 9 लड़कियों और 2 मैनेजर को गिरफ्तार किया था। ये लोग भी कस्टमर को मसाज के बहाने अंदर ले जाते और फिर उन्हें ओरल सेक्स से लेकर फुल सेक्स के लिए ऑफर देते। लड़कियों की कीमत बता दी जाती और ग्राहक को खुद लड़की सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता।
मध्यप्रदेश में भी हुई थी स्पा सेंटर में छापेमारी
Spa in Uttarakhand इसी महीने मध्यप्रदेश के शहडोल में भी पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई की। यहां से 26 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार हुए। इस स्पा सेंटर में दूसरे राज्यों से लड़कियों को लाया गया था और काफी समय से काला कारोबार चल रहा था। इस स्पा सेंटर के अंदर से ड्रग्स और कुछ और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया था।
कानपुर में भी स्पा सेंटर की डर्टी पिक्चर
Spa in Uttarakhand कानपुर में भी पिछले महीने ऐसे ही एक बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जिसे स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस को खबर मिली थी कानपुर के नजीराबाद इलाके में एक बिल्डिंग में तीन स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं जिनके अंदर बंद कमरों में सेक्स रैकेट चलते हैं। पुलिस ने छापेमारी की तो कई लड़के लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले। यहां पर सेक्स कारोबार के लिए पश्चिम बंगाल, पंजाब से लड़कियां लाई जा रहीं थीं। पुलिस ने इन स्पा सेंटर्स से 13 लड़कियों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया।
उत्तराखंड के कई जिलों में की गयी सख्त कार्यवाहियां
Spa in Uttarakhand बीते कुछ महीनों की ही बात करें तो डीजीपी अशोक कुमार और ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम ने सख्त छापेमारी करते हुए रिसोर्ट और होटलों सहित सैकड़ों स्पा सेंटरों पर एक्शन लिया , जुर्माना और तालेबंदी की कार्यवाही की है। लेकिन ज़रूरत लोगों की समझ और सोच को बदलने की है क्योंकि व्हाट्सअप और सोशल प्लेटफॉर्म पर दौड़ रहे ये शातिर खिलाड़ी समाज को गंदा और अपना धंधा परोसते तब तक परोसते रहेंगे जब तक क्लाइंट से डिमांड होती रहेगी ।