Street Dogs अब उत्तराखंड में कुत्ते लीजिये गोद !

Street Dogs देश भर में स्ट्रीट डॉग्स एक बड़ी समस्या बन चुके हैं जिसको लेकर कोर्ट से लेकर राज्य सरकारे और नागरिक सभी चिंतित हैं। इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आवारा पशुओं के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों के बाद उत्तराखंड सरकार भी एक्शन मोड़ में दिख रही है। देहरादून से लेकर हरिद्वार ,नैनीताल हल्द्वानी में कुत्तों का आतंक कैसे खत्म हो इसके लिए मुख्य सचिव ने में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक ली।  उन्होंने विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर और काशीपुर जैसे बड़े शहरों में स्ट्रे डॉग्स के सम्बन्ध में मा. न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही।

नोडल अधिकारी तैनात किए जाने के निर्देश Street Dogs

मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्गों से आवारा कुत्तों एवं गौवंश के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल स्थानों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आवारा गौवंशों को रखने के लिए कांजीहाउस तैयार किए जाएं एवं उनके संचालन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।मुख्य सचिव ने सचिव परिवहन को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा सभी बस स्टेशनों एवं रेलवे स्टेशनों एवं आसपास आवारा पशुओं एवं गौवशों को स्थानीय निकायों की सहायता से यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।


मुख्य सचिव ने इन पशुओं को स्थानीय लोगों द्वारा गोद लेने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाने की भी बात कही। पालतू जानवर रखने वालों के लिए ‘क्या करें, क्या न करें‘ एसओपी तैयार की जाए।इस अवसर पर सचिव नितेश कुमार झा, डॉ. आर. राजेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय एवं अपर सचिव विनीत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।