Stylist Dhami प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनके वर्क स्टाइल से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शत प्रतिशत प्रभावित नजर आ रहे हैं … उनके जनसंवाद और लोगों से मिलने का जो अंदाज है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिजाज से काफी मिलता-जुलता दिख रहा है..
Stylist Dhami हाँथ में छतरी ढाबे पे सीएम

Stylist Dhami अपने रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जो तस्वीरें सामने आई है वह कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज को बयां करती है जनता से संवाद करने के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं और योजनाओं को करीब से समझने के लिए मुख्यमंत्री रात्रि प्रवास के कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग पहुंचे
वहां उन्होंने अधिकारियों जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ संवाद किया जनता से मुलाकात की इसके बाद देर रात लोगों से मिले तो वही सुबह सुबह बारिश में छतरी लेकर सुनसान सड़कों पर निकल पड़े

Stylist Dhami राहगीरों से मिलने चेहरे पर मुस्कुराहट और हाथों में छतरी ताने सीएम धामी जब लोगों के बीच पहुंचे तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि उनके सामने उनका मुख्यमंत्री खड़ा है कुछ ऐसा ही अंदाज अक्सर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी करते हैं जब वह अपना प्रोटोकॉल तोड़ कर सीधे जनता के बीच चले जाते हैं अब चर्चा होने लगी है कि पीएम मोदी के इसी अंदाज को सीएम धामी ने भी अपनाना शुरू कर दिया है जिसकी बानगी यह तस्वीरें हैं ।

लोगों के बीच सीएम धामी के साथ बातचीत का यह छोटा सा वीडियो भी देखिए जिसमें बिना किसी सिक्योरिटी , स्थानीय जनप्रतिनिधि या भीड़भाड़ के सीएम धामी अकेले ढाबे पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं हालांकि इस दौरान उनके साथ केवल एक वीडियो बनाने वाला ही चलता नजर आ रहा है , जिसने अपने कैमरे में यह लम्हे कैद किए हैं।

Stylist Dhami हालांकि प्रदेश में इस वक्त बेहद तनाव का माहौल है , घोटाले भर्तियों की में मासूम अंकिता हत्याकांड की वजह से गुस्से में हो उत्तराखंड या फिर तथाकथित मंत्रियों के इस्तीफे और मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा हो इन सब से बेफिक्र और निश्चिंत नजर आ रहे मुख्यमंत्री धामी का यह अनोखा अंदाज बता रहा है कि आत्मविश्वास से लबरेज मुख्यमंत्री अपने फैसलों और चौकानेवाले अंदाज में ही आगे शासन चलाते नजर आ सकते हैं।
खबर में पढ़ें – मम्मियों का बॉडी बिल्डिंग शो – https://shininguttarakhandnews.com/female-body-builders/
