suryakant dhasmana उत्तराखंड में गढ़वाल कुमाऊं व तराई तीनों संभागों में राज्य सरकार एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बरसात के कारण होने वाले भूस्खलन भू धसाव जलभराव व बाढ़ से निपटने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे इसलिए बरसात के दो सप्ताह से भी कम की अवधि में राज्य भर में चार धाम के सभी मार्ग, राज्य के प्रमुख राष्ट्रीय राज मार्ग व स्टेट हाई वे और हजारों संपर्क मार्ग जगह जगह से बंद हो गए हैं और आम जन जीवन प्रभावित हो गया है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कही
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे समेत चारों धामों के रास्ते अवरुद्ध suryakant dhasmana
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि टनकपुर से लेकर पिथौरागढ़ तक ऑल वैदर रोड पर सरकार ने ग्यारह सौ करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया और अभी दो सप्ताह से कम समय की बरसात में यह मार्ग एक दर्जन बार अवरुद्ध हो चुका है।
उन्होंने कहा कि राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ नजर आ रहा है ठीक उसी तरह जैसे गर्मियों में हजारों हैक्टेयर जंगल जल गए किंतु आपदा प्रबंधन विभाग नदारद रहा। धस्माना ने कहा कि हर समय आल वैदर रोड का ढिंढोरा पीटने वाली केंद्र सरकार व राज्य सरकार इस बात का जवाब जनता को दे कि पिछले पांच दिनों से बद्रीनाथ जी के दर्शन करने गए चमोली जनपद में हज़ारों तीर्थ यात्री भूखे प्यासे फंसे हैं और आपदा प्रबंधन विभाग का जिस तरह का सुस्त गति से काम चल रहा है उससे आल वेदर की सारी धारणा ही धराशाई हो गई है।
सरकार व आपदा प्रबंधन ने नहीं की कोई तैयारी – सूर्यकांत धस्माना।
धस्माना ने कहा कि पूरे रुद्रप्रयाग चमोली में ऑल वैदर रोड में लगातार भूस्खलन भू धसाव व बोल्डर गिरने की घटनाएं हो रही हैं तो इस बात की जवाबदेही सरकार की बनती है कि वो बताए कि ऑल वैदर की आखिर परिभाषा क्या है ? धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां अलग से आपदा प्रबंधन का मंत्रालय है और पूरा विभाग है किंतु यह भी सत्य है कि राज्य में इससे ज्यादा निकम्मा और भ्रष्ट कोई दूसरा विभाग नहीं है।
अद्भुत होगा हरिद्वार में कांवड़ियों का स्वागत – धामी https://shininguttarakhandnews.com/kanwar-yatra-haridwar/