Thak Thak Gang दिल्ली के से देहरादून चंडीगढ़ से लखनऊ तक आपकी कार पर है उस शातिर की पैनी नज़र , आपने ज़रा सी लापरवाही दिखाई और वो आपका माल; लेकर हो जायेंगे रफूचक्कर , ठक-ठक गैंग ने राज्यों की पुलिस की नाक में दम करके रख दिया है. गाजियाबाद से गुरुग्राम और दिल्ली तक इस गैंग के गुर्गों ने लूट मचा रखी है. पुलिस का डंडा चलता है तब लुटेरे अंडरग्राउंड हो जाते हैं. अगर आप भी कार में सफर करते हैं तो सावधान हो जाइए. ये खबर आपके लिए ही है. यहां हम आपको आगाह कर रहे हैं खुले आम दिन दहाड़े दस्तक देकर लूटपाट करने वाले ठकठक गैंग से जिसके गुर्गों की तेज निगाहें आपके लैपटॉप, मोबाइल और बैग को पार करने के लिए हमेशा आपकी कार में लगी हैं.
ठक-ठक गैंग से बचके ! Thak Thak Gang

आप भले ही अपना मोबाइल और बैग रखकर भूल गए हों कि गाड़ी के अंदर रखा है कहा जाएगा? लेकिन ठकठक गैंग के लोगों को मानो सब पता होता है कि आपने अपना मोबाइल या लैपटॉप या पैसों से भरा बैग कहां रखा है. इन लोगों की बाज जैसी निगाहें, चीते जैसी फुर्ती और लोमड़ी जैसा खुराफाती दिमाग आपके हर कीमती सामान पर लगा होता है. इस गैंग के गुर्गे इतने शातिर होते हैं कि बस पलक झपकते ही आपका बैग छीन लेंगे. घड़ी, चैन और मोबाइल लेकर चल देंगे और आप बस देखते रह जाएंगे.
ट्रैफिक सिग्नल हो या हाट बाजार या फिर कोई भी इलाका हर जगह ये गैंग मौजूद है. ये दुर्भाग्य है कि तीन-तीन राज्यों की पुलिस (दिल्ली, यूपी और हरियाणा) मिलकर इन्हें जड़ से खत्म नहीं कर पाई है.जिन्हें लोगों की कार में रखा सामान लूटने में महारथ हासिल है. इस गैंग के सदस्य ठक-ठक करके आपके पास आएंगे, भाई साहब बोलते हुए एक इशारा करेंगे और आप जबतक कुछ समझ पाएंगे, तब तक वो निकल जाएंगे.
कैसे काम करता है ये गैंग?
अमूमन इस गैंग के लोग समूह में वारदात को अंजाम देते हैं. कम से कम दो या कभी कभार उससे ज्यादा भी हो सकते हैं. इस गैंग का एक गुर्गा रैंडमली अपना शिकार करने के लिए आगे बढ़ता है. महिला हो या पुरुष ‘भाई साहब’, ‘भैया’, ‘मैडम’ और ‘दीदी’ ‘जैसे संबोधन के साथ कहेगा कि आपकी कार के इंजन से ऑयल निकल रहा है’… प्लीज चेक कर लीजिए नहीं तो आग लग सकती है. उसकी चेतावनी पर जिसने भी कार से उतरकर बोनट खोला और तेल चेक किया, उतनी देर में कांड हो जाएगा. यानी वो या उसका कोई साथी आपका बैग/ सामान लेकर फरार हो जाएगा. इनका गैंग बातें बनाने में इतना शातिर होता है कि कोई भी इनके झांसे में आ जाए.