देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Tiger Attack Nainital जंगल , देखने में जितने दिलकश होते हैं वहां रहने वालों के लिए उतने ही खतरनाक भी साबित होते हैं। अक्सर जंगली सूअर , बंदर और तेंदुओं का हमला ग्रामीणों के लिए जान लेवा साबित होता है। ऐसा ही आतंक नैनीताल के भीमताल ब्लाक में एक बाघ ने मचा रखा है जहाँ तीन दिन में 2 महिलाओं को अपना शिकार बना लिया. इससे ग्रामीणों में बेहद गुस्सा है. उनकी मांग पर बाघ को आदमखोर घोषित कर दिया गया है. भीमताल ब्लॉक से सटे क्षेत्र मे सक्रिय बाघ को मारने के लिए परमिशन मिल गयी है.
डीएम वंदना ने स्कूलों को बंद रखने के दिए निर्देश Tiger Attack Nainital

शिकारी दल मे विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु पांगती और हरीश धामी को टीम के साथ तैनात किया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने छोटा कैलाश में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी है. श्रद्धालुओं से कुछ दिनों तक छोटा कैलाश नहीं जाने की अपील भी की गई है. वन विभाग ने घटनास्थल पर 10 कैमरे और आसपास चार पिंजरे लगाये हैं.
बाघ को मारने के लिए शिकारी दल तैनात
टीम का पिजरों सहित गांवों मे गश्त शुरू
आपको बता दें कि बीते दिन क्षेत्रीय लोगों ने विधायक राम सिंह कैडा के नेतृत्व मे डीएफओ कार्यालय का घेराव किया था और बाघ को मारने के आदेश देने की मांग के साथ नाराजगी जतायी थी. क्षेत्रीय विधायक ने मौके से ही वन मंत्री सुबोध उनियाल से बात की थी. गुलदार के हमले की शिकार पुष्पा का अंतिम संस्कार भी न करने की चेतावनी दी थी. हालांकि बाद मे अधिकारियों ने किसी तरह से मामला शांत किया. वहीं जिलाधिकारी ने वन विभाग को बाघ को आदमखोर घोषित करने के लिए निर्देशित किया था. तीन दिनों में गुलदार ने 2 लोगों पर हमला किया है. इसमें मलुवाताल की इंद्रा बेलवाल और पिनरो की पुष्पा देवी की मौत हो गई थी.
स्कूल टीचर पर चढ़ा गुलाबी नशा , देखिये क्लास में डांस https://shininguttarakhandnews.com/gulabi-sharara-viral/