Trending News गाड़ियों के टायर जब पुराने हो जाते हैं तो उन्हें बदलना जरूरी हो जाता है, क्योंकि ऐसे टायर खतरनाक साबित हो सकते हैं. वैसे आमतौर पर तो लोग दुकानों से नए टायर ही खरीदते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सस्ते के चक्कर में पुराने टायर ही खरीद लेते हैं. वैसे कुछ दुकानें ऐसी भी हैं, जो पुराने और बेकार हो चुके टायरों को जुगाड़ से नया बना देती हैं और उन्हें नए की कीमत में लोगों को बेच देती हैं, पर क्या आप जानते हैं कि ये पुराने टायरों को कैसे नया बनाया जाता है ?
टायर बनाने का ये वीडियो देख आप भी खा जाएंगे धोखा Trending News

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि बेकार हो चुके टायरों को कैसे ब्रांड न्यू टायर बना दिया जाता है. वीडियो में इसका पूरा मेकिंग प्रोसेस दिखाया गया है, जो काफी हैरान करने वाला है. इस टायर को देख कर आप शायद ही पहचान पाएंगे कि वो नया है पुराना, जिसे जुगाड़ से बनाया गया है.
देखिए ये खौफनाक वीडियो’.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स घिस चुके टायर को कैसे काटकर और छांटकर उसे नया बनाने की कोशिश कर रहा है. जब वह पूरे टायर में एकदम नए जैसे ग्रिप बना देता है, उसके बाद एक शख्स उसपर पॉलिश मारता है और उसे नए जैसा चमका देता है. फिर वह टायर पर प्राइस टैग लगाता है और उसे प्लास्टिक से ऐसे लपेट देता है जैसे कि वो एकदम नया ही हो. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @vinod_sharma नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘नए टायर केवल अधिकृत डीलरों से ही खरीदें. पैसे बचाने की कोशिश में आप अपनी जान भी गंवा सकते हैं.
पांच मिनट 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7 लाख 7 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ये रीट्रिडिंग है. मुझे नहीं लगता कि वे दावा करते हैं कि ये नए टायर हैं’, तो कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ‘ये जरूर पाकिस्तान का वीडियो होगा’.