सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दर्द बयां किया Trending Post

महंगाई ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है और हर परिवार इससे परेशान है. लगभग समान वेतन के साथ बढ़ते हुए आर्थिक बोझ ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है. हालांकि, शिक्षा क्षेत्र के बारे में सबसे कम चर्चा हुई है, जहां महंगाई ने सभी हदों को पार कर सब्र के बांध को तोड़ डाले हैं. हाल ही में बेंगलुरु के निवेशक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किंडरगार्टन की फीस में तेजी के बारे में बहुत कुछ कहा जो कि अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अविरल भटनागर नाम के एक यूजर ने दावा किया कि मकानों और रियल एस्टेट के बजाए महंगाई की मार शिक्षा पर ज्यादा पड़ी है. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में एलकेजी की फीस 2.3 लाख से बढ़कर सीधे 3.7 लाख रुपये जा पहुंची है, जो कि प्रतिवर्ष वसूल की जाती है. भटनागर ने एक्स पर बताया कि हैदराबाद में शिक्षा की महंगाई अपने चरम पर है, जबकि हम घर की कीमतों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं. लेकिन असली महंगाई तो शिक्षा में हुई है. पिछले 30 सालों में स्कूल की फीस 9 गुना और कॉलेज की फीस 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है. शिक्षा सस्ती नहीं रही.

केजी का फीस स्ट्रक्चर हो रहा वायरल
फोटो में एडमीशन फीस का दाम 55 हजार रुपये है, वहीं सालाना चार्ज 28 हजार रुपये है. डेवलपमेंट फीस करीब 14 हजार रुपये है और कॉशन मनी, जिसे बाद में लौटा दिया जाएगा, 30 हजार रुपये है. पर हैरानी तो पैरेंट ओरिएंटेशन चार्ज को लेकर है जो एक बार देने वाला शुल्क है और इसकी कुल कीमत 8,400 रुपये है. यानी पैरेंट्स की ओरियंटेशन क्लास भी ली जाएगी, जिसके लिए उन्हें 8 हजार से ज्यादा रुपये चुकाने पड़ेंगे. एडमिशन के वक्त माता-पिता को 1.5 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.