देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Uttarakhand Bodybuilder Pratibha उत्तराखंड की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपलियाल नेपाल में होने वाले एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता और साउथ कोरिया में होने वाले वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित हैं । आपको बता दें कि देवभूमि की प्रतिभा का चयन छह से बारह सितम्बर नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने वाली एशिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप तथा 30 अक्टूबर से 06 नवंबर तक होने वाली वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप साउथ कोरिया ,सिओल के लिए हुआ है।
Uttarakhand Bodybuilder Pratibha नाम रोशन करने के लिए उत्साहित हैं प्रतिभा

- Uttarakhand Bodybuilder Pratibha ये पहाड़ के लिए गर्व भरी उपलब्धि भी है क्योंकि प्रतिभा पुरे देश में एकलौती महिला हैं जिनका चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है। गोवा में बॉडी बिल्डर फेडरेशन की ओर आयोजित ट्रायल में लगभग 23 महिला बॉडी बिल्डरों ने हुनर दिखाया था लेकिन प्रतिभा की प्रतिभा ने बाज़ी मार ली ।
- Uttarakhand Bodybuilder Pratibha उत्तराखंड की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपलियाल पौड़ी जिले की यमकेश्वर ब्लॉक की निवासी है। प्रतिभा के पति भूपेश थपलियाल देहरादून में कपड़ों का व्यवसाय करते हैं। प्रतिभा के बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में जाने का कारण एक बीमारी रही। 2008 में जब प्रतिभा का दूसरा बेटा हुआ तो उसके बाद प्रतिभा थकान और कम प्रेशर का शिकार हो गई। वजन काम करने के लिए उन्हें जिम ज्वाइन करना पड़ा।
- Uttarakhand Bodybuilder Pratibha जिम में पसीना बहा रही पत्नी प्रतिभा को देख पति को लगने लगा कि प्रतिभा के शरीर में बॉडी बिल्डिंग की संभावनाएं है। तब उन्होंने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लक्ष्य बनाकर उन्हें जिम ज्वाइन करवाई और तैयारी में जुट गए। इसी का नतीजा था कि कुछ महीनों की तैयारी के बाद 2022 में सिक्किम में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा को चौथा स्थान मिला। साल 2023 में रतलाम में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर सबकी नजरों में छा गई। अब एशिया चैम्पियनशिप और विश्व चैम्पियनशिप में उत्तराखंड को ही नहीं पूरे देश को प्रतिभा से कामयाबी की उम्मीद लगी हैं।
बीवी को प्यार करो तभी मिलेगी नौकरी ! पढ़िए अनोखे नियम कायदे https://shininguttarakhandnews.com/extramarital-affair-rules-china/