देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Uttarakhand Health Service एक तरफ स्वास्थ्य सचिव खुद पहाड़ों का दौरा कर हेल्थ सेक्टर में सुधार का भगीरथ प्रयास कर रहे है तो वहीँ आदतन कई अस्पताल कर्मी और स्वास्थ्य सेवा के ज़िम्मेदारों को कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब खुद डीजी हेल्थ डॉ विनीत शाह ने जिला चिकित्सालय पौड़ी, पीएचसी परसुंडाखाल,सीएचसी कोट, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर डडूआ देवी और पीएचसी ल्वाली में असलियत देखि तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया क्योंकि पीपीपी मोड में संचालित जिला चिकित्सालय की खामियां , ओपीडी रजिस्टरों में गड़बड़झाला और सर्जन डॉ आरके तिवारी के साथ ही अन्य कर्मी का नदारद होना सच्चाई बयान कर रहा था यही नहीं वार्ड में अधिकांश बैड पर चादर तक नहीं थी। लिहाज़ा उन्होंने उपस्थिति पंजिका और बायोमेट्रिक उपस्थिति में अंतर पर उनके द्वारा अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
डीजी हेल्थ डॉ विनीत शाह का पौड़ी दौरा Uttarakhand Health Service

महानिदेशक ने डॉ विजय यादव से सवाल पूछे जाने पर अभद्र तरीके से बात करने पर उनके खिलाफ चिकित्सालय प्रबंधन को कार्यवाही करने के आदेश दिए उनके द्वारा पीपीपी मोड में संचालित जिला चिकित्सालय प्रबंधन को व्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु निर्देशित गया उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार को जिला चिकित्सालय में 15 दिन के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार हेतु निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया गया इसके उपरांत उनके द्वारा टीवी क्लीनिक का निरीक्षण किया गया जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ रमेश कुमार द्वारा टीबी कार्यक्रम की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी टीबी कार्यक्रम की प्रगति पर महानिदेशक द्वारा उनकी सराहना की गई।
जनसंवाद कार्यक्रम में टीबी मरीजों से बात करने के साथ ही उनके द्वारा पोषण किट भी वितरित की गई पीएचसी परसुंडाखाल में उन्होंने फर्श पर टाइल्स बिछाने व भवन की मरम्मत करने के साथ ही नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया उन्होंने एनीमिक और एएनसी वाली महिलाओं की जानकारी प्राप्त की और एएनसी रजिस्टर को मेंटेन करने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डडूआदेवी में व्यवस्थित स्थिति वहां पर नियुक्त सीएचओ के कार्य की तारीफ भी की साथ ही अधिकारियों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया।
पीएचसी ल्वाली में उनके द्वारा कोल्ड चेन प्वाइंट निरीक्षण के साथ ही एएनएम सेंटर और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया उनके द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक को सभी सीएचओ के विजिट प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया। वहां पर एएनएम को पीपीआईयूसीडी की ट्रेनिंग के साथ ही परिवार नियोजन सेवाओं पर जोर देने हेतु कहा गया इस दौरान डाo अजीत जौहरी, डॉ आदित्य कुमार तिवारी, डाoजितेंद्र भारती, विवेक घिल्डियाल,शकुंतला नेगी और चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
शादीशुदा हैं तो आज ही बदल दें ये आदतें https://shininguttarakhandnews.com/married-life-tips/