Uttarakhand Nivesh Utsav अमित शाह की शाबाशी से धामी सरकार गदगद !

Uttarakhand Nivesh Utsav तमाम अफवाहों , सुगबुगाहट कयासबाजी के बीच जैसे ही देश के पावरफुल नेता नंबर 2 ने सीएम धामी की पीठ थपथपाई बहुत से नेताओं के अरमानों को झटका ज़रूर लगा होगा। मौका था केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रुद्रपुर में आयोजित ‘निवेश ग्राउंडिंग सेरेमनी’ में भाग लेते हुए उत्तराखंड की औद्योगिक प्रगति की सराहना करने का । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड न सिर्फ देवी-देवताओं की भूमि है, बल्कि यह राज्य आध्यात्मिक चेतना और औद्योगिक संभावनाओं का अद्वितीय संगम है।

एक लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास Uttarakhand Nivesh Utsav


मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में गृह मंत्री ने 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने और लोकार्पण करने की घोषणा की। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे, जिनमें से अब तक एक तिहाई निवेश जमीन पर उतर चुका है।

“पर्वतीय राज्यों में निवेश लाना आसान नहीं होता”, उन्होंने कहा। “मैदानी इलाकों की तुलना में उत्तराखंड जैसे राज्य में निवेश लाना और उसे धरातल पर उतारना एक बड़ी उपलब्धि है। सीएम धामी और उनकी टीम ने यह कर दिखाया है।” इस मौके पर 5 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी कुल लागत 1,271 करोड़ रुपये बताई गई। शाह ने यह भी बताया कि अब तक लगभग 81,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित हो चुके हैं और भविष्य में ढाई लाख से अधिक रोजगार के अवसर खुल सकते हैं।


शाह ने राज्य की भौगोलिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक विशेषताओं की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में हर दिशा में देवत्व और ऊर्जा का वास है। “जब भी मैं यहां आता हूं, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं,” उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश ने पिछले एक दशक में तीव्र विकास किया है। “2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी, और अब यह चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। हम 2027 तक तीसरे स्थान पर होंगे।” उन्होंने दावा किया कि 10 साल में 60% से अधिक की विकास दर, 45,000 किलोमीटर नई सड़कें और रेललाइनें, तथा निर्यात में 76% की वृद्धि हुई है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित, उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने, उत्तराखंड में दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद निवेश के रूप में हुए, एक लाख करोड़ रुपए की सफल ग्राउंडिंग का उत्सव मनाया। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार के प्रयासों की जमकर तारीफ करते हुए, केंद्र सरकार से भरपूर सहायता का आश्वासन दिया।

उत्तराखंड के संदर्भ में अमित शाह का बयान –

राज्य में अब निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है
“रेड कार्पेट अप्रोच” अपनाकर उद्योगों को आकर्षित किया जा रहा है
कानून व्यवस्था में सुधार और 365 दिन पर्यटन की व्यवस्था से नई संभावनाएं खुली हैं
टूरिज्म, एमएसएमई, आयुष, ऑर्गेनिक खेती और आयुर्वेद क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है
शाह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 से 2014 तक उत्तराखंड को केंद्र से 53,000 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में 1.86 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी है।