Uttarakhand Police सीएम धामी ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Uttarakhand Police  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड मैदान देहरादून में आयोजित राज्य के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (सेवा के आधार पर) Uttarakhand Police 

श्वेता चौबे, सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून।
यागेश चंद्र, डीएसपी इंटेलीजेंस
विपिन चंद्र पाठक, इंस्पेक्टर, जीआरपी
नरेंद्र सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर, हरिद्वार
राकेश चंद्र भट्ट, एसआई, सीआईडी देहरादून
अजय प्रकाश सेमवाल, लीडिंग फायरमैन, देहरादून
सुनीत कुमार, हेड कांस्टेबल, देहरादून

मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (विशिष्ट कार्य के लिए)
शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी, हरिद्वार
राजेंद्र सिंह खोलिया, इंस्पेक्टर, पौड़ी गढ़वाल
कैलाश चंद्र भट्ट, इंस्पेक्टर, देहरादून
मनोहर सिंह रावत, एसआई, पौड़ी गढ़वाल
ओमकांत भूषण, एसआई, पौड़ी गढ़वाल
दीपक कुमार, एएसआई, पौड़ी गढ़वाल
गोपाल राम, हेड कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वाल
अमरजीत, कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वाल
राहुल, कांस्टेबल, पौड़ी गढ़वाल।
सोहेल अहमद, रिक्रूट कांस्टेबल, 40वीं वाहिनी पीएसी
स्नेहा तड़ियाल एसआई, चमोली
वरिंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल, हरिद्वार
रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल, आईआरबी द्वितीय


परेड ग्राउंड, देहरादून में ध्वजारोहण कर माँ भारती की सेवा में सर्वस्व अर्पण करने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मुख्यमंत्री ने नमन किया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों का स्मरण करते हुए सीएम धामी ने राज्यहित में विभिन्न महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा व विशिष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया साथ ही विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया ।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड के विकास को अभूतपूर्व गति प्रदान की है। देश के समग्र विकास के साथ कदम से कदम मिलाते हुए उत्तराखंड को विकास की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति के राज्यों में स्थापित किया है। जनता से किए गए सर्वांगीण विकास के संकल्प को आज स्पष्ट दिशा और तेज़ गति मिल रही है। राज्य के दूरदर्शी एवं जनहितकारी निर्णय आज अन्य राज्यों के लिए भी नज़ीर बन रहे हैं। धर्म-संस्कृति संरक्षण, महिला-युवा सशक्तिकरण और पारदर्शी सुशासन में नए मानक स्थापित हुए हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है। उनके नेतृत्व में देश में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उत्तराखंड में नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प के साथ कार्य कर रही है। आगामी 25 वर्षों की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।