देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Uttarakhand Weather Snowfall नए साल और क्रिसमस पर पहाड़ों में टूरिस्टों की भीड़ आने वाली है। झीलों , वादियों और घाटियों के दिलकश नज़ारों को इस बार बम्पर बर्फबारी से और भी हसीन नज़र आने वाली है देवभूमि उत्तराखंड। इसके पहले देश के कई राज्यों में कंपकंपा देनी वाली ठंड की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड के कई स्थानों पर बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी के चलते रास्तों पर बर्फ जम गई है, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. लेकिन आप पहाड़ों में आ रहे हैं तो मौसम पर नज़र ज़रूर रखियेगा
बर्फ से ढका औली , केदारघाटी Uttarakhand Weather Snowfall

बीते कुछ दिनों से चारधाम यात्रा के जिलों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में एक से दो फीट तक बर्फ जम गई है. हेलीपैड पर भी बर्फ की चादर जम गई थी. यहां रात में -8 आठ डिग्री तक तापमान पहुंच रहा है. वहीं, अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री ही पहुंच रहा है.
हालांकि, शुक्रवार को हेलीपैड से बर्फ हटी, जिसके बाद वायु सेना के हेलीकॉप्टर चिनूक की मदद से पांच टन निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाई गई. बता दें कि यहाँ तेज़ी से पुर्ननिर्माण कार्य हो रहा है.
इस साल होगी अच्छी बर्फबारी
उधर, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोहरे का कहर जारी है. घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की माने तो उत्तराखंड का शीतकालीन पर्यटन यहां होने वाली बर्फबारी पर निर्भर करती है. इस साल दिसंबर के अंत तक अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है. जिसका सीधा असर पर्यटन क्षेत्र पर पड़ेगा.
राज्य के टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों की अच्छी भीड़ देखने को मिलेगी. इस साल सर्दियों में अच्छी बर्फबारी होने के आसार हैं. शीतलहर के चलते पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. आने वाले दिनों में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
बाप रे आ गया साइबर ठगी का नया तरीका ‘डिजिटल अरेस्ट’ ! https://shininguttarakhandnews.com/digital-arrest/