Viral news hyderabad सोशल मीडिया पर गर्मी की खबरे खूब ट्रेंड हो रही है। इसी बीच एक अजब गजब न्यूज़ की वीडियो भी खूब देखी जा रही है। पाकिस्तान के वायरल रिपोर्टर चांद नवाब आपको याद ही होंगे अपनी फनी रिपोर्टिंग से वायरल होने के बाद चांद नवाब दुनियाभर में फेमस हो गए। अब हैदराबाद की गर्मी पर बनी एक न्यूज रिपोर्ट खूब वायरल हो रही है, जिसे सुनकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी।
हैदराबादी हिंदी में बनी न्यूज रिपोर्ट वायरल Viral news hyderabad
वीडियो में हैदराबादी हिंदी में गर्मी से बेहाल हुए लोगों का हाल बताया जा रहा है। वीडियो के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट भी काफी मजेदार है। वीडियो की स्क्रिप्ट में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। एंकर कह रही है कि गर्मी से तेलंगाना की हालत खराब है। सड़क पर चलें तो सड़कें गरम, बैठें तो कुर्सी गरम, टेका लेकर खड़े हो तो दीवारें गरम!
मजेदार है स्क्रिप्ट है और शब्दों का चयन
इस वीडियो के स्क्रिप्ट को सुनकर हंसी रोकना मुश्किल है। रिपोर्ट्स में लोगों की परेशानी को बताया गया है लेकिन बताने का तरीका और शब्दों का चयन काफी मजेदार है। हैदराबादी हिंदी में बनी इस रिपोर्ट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पूरी रिपोर्ट सुनने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये इतना मजेदार है कि कुछ दिन बाद किसी फिल्म में देखने को मिल जाए तो हैरानी नहीं होगी। एक अन्य ने लिखा कि गरमी पर इससे बढ़िया स्क्रिप्ट नहीं सुनी। एक अच्छी टीवी स्क्रिप्ट में सूचना और मनोरंजन कैसे गुंथ जाता है और वह भी सुनने वाले को बिना बुरा लगाए। हैदराबादी हिंदी का मजा ही अलग है।
देखिए वीडियो Click Link Here – https://twitter.com/i/status/1800400761723252794
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये गर्मी में ठंडक देने वाली शानदार रिपोर्टिंग है। एक ने लिखा कि आजकल लोग तो इतना चिल्लाते हैं कि न्यूज देखने से अच्छा तो पढ़ना ठीक लगा है। एक ने लिखा कि इस रिपोर्ट में किस तरह मजाकिया अंदाज में गर्मी पर बात की जा रही है, उससे मजा भी आ रहा है और शायद ही किसी को कुछ बुरा लगे। साभार सोशल मीडिया से लिया गया ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन इस वक्त यह फिर से वायरल हो रहा है। वीडियो को सुनने के बाद लोगों के चेहरे पर हंसी आ रही है और वह इस तरह के मजेदार एंकरिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।