Viral Video अगर आप शादी करने की सोच रहे हैं तो जरूर पढ़ी लिखी कामकाजी लड़की आपकी प्रार्थमिकता होगी क्योंकि बेरोजगारी और मंहगाई के इस गृहस्थी की गाडी चलने के लिए पेट्रोल और राशन दोनों मंहगा हो चला है। आज के दौर में जहां नौकरी के बिना शादी एक सपना लगता है, वहीं एक कथित सरकारी स्कूल में नई-नई टीचर बनने वाली एक लड़की ने बेरोजगार लड़कों को शादी का ऐसा ऑफर दिया, जिसे सुनकर हर कोई सातवें आसमान पर हैं. लड़की के अनोखे ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग गजब का रिएक्शन दे रहे हैं।
बेरोजगार लड़कों को शादी का ऐसा ऑफर Viral Video

दावा किया गया है कि पारुल नाम की यह लड़की वायरल वीडियो में खुश होकर लोगों को बताती है कि हाल ही में वह एक सरकारी स्कूल में टीजीटी टीचर बनी है. लेकिन इसके साथ ही उसने कुछ ऐसी बातें भी कही, जिसने पूरे इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. वायरल वीडियो में लड़की को यह कहते हुए सुना जा सकता है, गुड न्यूज यह है कि आप में से किसी एक की होने वाली बीवी यानी कि मैं सरकारी नौकरी करेगी. मुझे गवर्नमेंट हाई स्कूल में टीजीटी टीचर का पोस्ट मिला है.

फ्यूचर हसबैंड को दिया खास संदेश मीडिया से साभार लिया वीडियो देखिये –https://www.instagram.com/reel/DRgnJmzD2vJ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=28c850c0-9e00-464d-96fe-bb2dbe2d1d80
लेकिन असली धमाका तो तब हुआ, जब वह अपने होने वाले पति के लिए कहती है, तो अपने फ्यूचर हस्बैंड से कह दूं कि आपको जो करना है करो, क्योंकि मैंने हमारा फ्यूचर सेव कर लिया है.फिर क्या था. प्रीति के ‘फ्यूचर सेव्ड’ वाले ऑफर को सुनने के बाद वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में बेरोजगार लड़कों की लाइन लग गई. खुशी का माहौल ऐसा कि सभी लड़की को एक-दूसरे की भाभी बताकर फिल्मी डायलॉग मारने लगे। खबर की पुष्टि हम नहीं करते हैं ये कंटेंट मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं।

