Viral Video पापा की परी जलती चिता पर बना रही रील 

Viral Video सोशल मीडिया का नशा युवाओं को किस कदर पागल कर रहा है ये आये दिन हम देखते रहते हैं। जगह कोई भी हो , मौका कैसा भी हो व्यूज़ के लिए मोबाइल निकाल कर अजब गजब ड्रामेबाज़ी हो जाती है शुरू … कभी तो हमें हंसाता है और कभी गुस्सा और खीज वाला एहसास भी कराता है पहले लोग शादी-ब्याह, जन्मदिन या मॉल में रील बनाने का शौक रखते थे, अब सीधे श्मशान घाट तक कैमरा ले जाने लगे हैं. और ये कोई मामूली रील नहीं, बल्कि जलती चिता के सामने ठुमके वाला “मौत-टॉक्स” कंटेंट है.

रील की होड़ में न शर्म देख रहे हैं न जगह Viral Video

सोचिए कि किसी का अंतिम संस्कार हो रहा है, पीछे लकड़ियां चट-चट जल रही हैं और सामने साड़ी में सजी-धजी कोई बहनजी रील के लिए कैमरा ऐंगल सेट कर रही है, जैसे कोई भजन मंडली का सीन शूट हो रहा हो. लेकिन यहां भजन की जगह डांस स्टेप हैं और माहौल में अगरबत्ती नहीं, चिता की राख उड़ रही है.सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक लड़की साड़ी पहनकर श्मशान घाट में जलती चिता के ठीक सामने डांस करती दिखाई दे रही है. वीडियो में वह बार-बार कैमरे के सामने पोज देती और ठुमके लगाती है, जबकि पीछे लकड़ियों में आग धधक रही होती है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी स्थानीय श्मशान घाट में रील बनाने के लिए शूट किया गया है. इस पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है और इसे मृतक और उनके परिजनों के प्रति असंवेदनशील हरकत बताया है.


अब तो लगता है सोशल मीडिया का बुखार सिर्फ ट्रेंड पकड़ने तक नहीं रुका, बल्कि इंसान को शर्म, संवेदना और संस्कार से भी फुल अनसब्सक्राइब करा दिया है. पहले लोग रील बनाने के लिए कैफे, पार्क, सड़क किनारे या किसी हिल स्टेशन पर पहुंच जाते थे, लेकिन अब तो मामला सीधे श्मशान घाट तक पहुंच चुका है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरान हैं.

भड़क गए यूजर्स

हमने समाज में युवाओं को जागरूकता के लिए साभार इस वीडियो को @ShoneeKapoor नाम के एक्स अकाउंट से लिया है जिसे हमारे युवाओं को देख कर सामाजिक चेतना का एहसास होना चाहिए कि हमारे स्वभाव में संवेदनशीलता हमारे लिए बेहद ज़रूरी है। हांलाकि कुछ लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…इस लड़की को वहीं पकड़कर कूट देना चाहिए था. एक और यूजर ने लिखा…शर्म आनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इस लड़की को पकड़कर पुलिस में दे देना चाहिए.लेकिन हम इसका समर्थन नहीं करते हैं क्योंकि समझदारी तो हमे खुद को दिखानी होगी जागरूक स्वयं को होना होगा।