Vishwakarma Karigar Connect Portal: उत्तर प्रदेश के सभी शहरों को लोग अब एक क्लिक पर 11 प्रकार से अधिक सुविधाएं घर बैठे ले सकेंगे. उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड (UPSIC) की ओर से पहली बार विश्वकर्मा कारीगर कनेक्ट पोर्टल(Vishwakarma Karigar Connect Portal) तैयार कराया गया है. जिसमें यूपी के श्रमिकों का डाटा पंजीकरण का काम जारी है. खास बात यह है कि कुछ समय पहले जिस विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को लांच कर श्रमिकों को स्पेशल किट मुहैया कराई गई थी. उसी के अगले चरण में सरकार ने यूपी के अंदर लाखों श्रमिकों को प्रशिक्षित भी कर दिया है. अब यही प्रशिक्षित श्रमिक, आमजन को अपनी सेवाएं मुहैया कराएंगे.
यूपीएसआईसी के अधीक्षण अभियंता प्रभात बाजपेई ने बताया कि सरकार की रैंप योजना के तहत पहली बार उत्तर प्रदेश में इस तरह का पोर्टल तैयार कराया गया है. जिसमें पूरे सूबे से प्रशिक्षित श्रमिकों का डाटा अपलोड हो रहा है. आने वाले समय में लोग घर बैठे बिना किसी दिक्कत के बढ़ई, नाई, प्लम्बर, राजमिस्त्री समेत कई अन्य सुविधाओं को ले सकेंगे. इसमें श्रमिकों की दरें निजी कंपनियों के मुकाबले बहुत कम होंगी.
यूपीएसआईसी के धीक्षण अभियंता प्रभात बाजपेई के मुताबिक विश्वकर्मा कारीगर कनेक्ट पोर्टल(Vishwakarma Karigar Connect Portal) के लिए अभी तक उत्तर प्रदेश में तीन लाख से अधिक श्रमिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. पिछले दो सालों में लगातार प्रति वर्ष 75 हजार श्रमिकों को प्रशिक्षित किया गया है. हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश के अंदर लाखों श्रमिकों को प्रशिक्षित करना है. जिससे यूपी के सभी शहरों में लोग विश्वकर्मा कनेक्ट पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर सकें.