Wedding Letter Viral ‘विषय-घरवाली उपलब्ध करवाने के संबंध में’, राजस्थान के दौसा में एक युवक ने तहसीलदार को लिखे पत्र में अपनी अजीबोगरीब समस्या का जिक्र किया है. साथ ही तहसीलदार से समस्या का समाधान करने को कहा है. अब यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने पत्र के जरिए निवेदन किया है कि उससे घर का काम नहीं हो पा रहा है. इसलिए उसे घरेलू काम काज के लिए पत्नी की आवश्यकता है.
Wedding Letter Viral घरेलू काम काज के लिए पत्नी की आवश्यकता है

- Wedding Letter Viral युवक के अनुसार, उसे ऐसी पत्नी चाहिए जिसके अंदर चार खूबियां हो. पहला वह कतई मोटी नहीं होनी चाहिए, यानि पतली बीवी चाहिए. वहीं, लड़की ऐसी हो, जिसका रंग गोरा हो. युवक को 30 से 40 वर्ष की उम्र वाली युवती ही शादी के लिए चाहिए. साथ ही युवती को हर घरेलू काम भी आना चाहिए. युवक के अनुसार, वह घर में अकेला है और परेशान रहता है.
Wedding Letter Viral तहसीलदार ने क्या दिया जवाब
Wedding Letter Viral इस पत्र को पढ़कर भले हंसी आए, लेकिन जब यह लेटर तहसीलदार के पास पहुंचा तो उसने भी युवक की समस्या के समाधान के लिए पटवारी को मार्क (चिह्नित) कर दिया. इसके बाद यह पत्र पटवारी के पास पहुंचा. फिर पटवारी ने भी युवक की समस्या के समाधान के लिए पंचायत स्तर पर टीम गठित करने की सलाह दे डाली. बताया जा रहा है कि यह आवेदन 3 जून को गांगदवाड़ी महंगाई राहत कैंप के दौरान सामने आया था.
शकुनि मामा यानि अभिनेता गूफी पेंटल का निधन https://shininguttarakhandnews.com/gufi-paintal-death-shakuni-mama/