वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस ने अब कुछ ऐसा कदम उठाया है, जिससे गलत साइड से आने वाले चालकों की शामत आ गई है। शहर में अब कई जगहों पर टायर किलर लगाए जा रहे हैं यानी ऐसे लोहे के ब्लेड जो एक दिशा में तो वाहन को जाने देते हैं, लेकिन अगर कोई गलत दिशा से गाड़ी चढ़ा दे तो सीधा टायर पंचर कर देते हैं। इसका मकसद साफ है, जो भी नियम तोड़कर गलत साइड से आने की कोशिश करेगा, उसे खुद ही सबक मिल जाएगा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वाराणसी में पहली बार फ्लाईओवर पर भी ट्रैफिक विभाग ने ये टायर किलर लगाए हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है ताकि अगर कोई गलती से या जानबूझकर गलत साइड से आए तो उसे रोका जा सके, लेकिन जैसे हमेशा होता है। कुछ लोग हैं, जिन्हें ना तो नियमों की परवाह होती है और ना ही खतरे की।
रॉन्ग साइड से बाइक ले जाने की कोशिश करता है बुजुर्ग
अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो धूम मचा रहा है। वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अपनी बाइक लेकर उसी फ्लाइओवर पर चढ़ जाते हैं, जहां टायर किलर लगे हैं। पुलिस वहीं मौजूद थी। साइन बोर्ड भी लगा था, लेकिन चचा को शायद किसी की परवाह नहीं थी। उन्होंने आराम से गलत साइड से बाइक चढ़ाई और नतीजा, बाइक सीधा टायर किलर पर अटक गई। टायर फट गया और चचा वहीं फंस गए।
पुलिस वाले ने काटा लंबा चालान
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी जब यह सब देखते हैं तो पहले तो हैरान रह जाते हैं फिर जाकर बुजुर्ग को रोकते हैं। पुलिस वाले उनका चालान काटते हैं और फिर प्यार से समझाते भी हैं, “अरे बाबा, टायर किलर लगा है तो दिखता नहीं क्या? गलत साइड से आएंगे तो नुकसान तो आपका ही होगा।” पुलिस का कहना था कि यह व्यवस्था लोगों की सुरक्षा के लिए की गई है, लेकिन कुछ लोग अब भी नियमों को मजाक समझते हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो अब एक्स पर वायरल हो चुका है। @Benarasiyaa नाम के पेज ने इसे शेयर किया है, और देखते ही देखते वीडियो ने धमाका कर दिया। इसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सिर्फ भारत में ही ऐसा होता है कि गलत साइड चलने से रोकने के लिए टायर किलर और पुलिस दोनों चाहिए। लोग शायद इन दोनों से भी बच निकलने का तरीका ढूंढ लेंगे।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “कुछ किलोमीटर बचाने के लिए लोग अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल देते हैं। ये टायर किलर लगाना बिल्कुल सही कदम है।”

