Dangerous Tea : न बाबा न ट्रेन में चाय मत पीना – ये है सच Health News

Dangerous Tea भारत की 90 फीसदी जनता चाय की शौकीन है। इन्हें सुबह से लेकर रात तक हर समय चाय की तड़प लगती है। अब घर पर तो ये अपने हाथ की साफ सुथरी और बढ़िया क्वालिटी की चाय पी लेते हैं। लेकिन दिक्कत तब शुरू होती है जब ये कहीं बाहर होते हैं। बाहर बहुत सी जगह चाय बनाने में कोई खास साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। कई बार तो इनका चाय बनाने का तरीका इतना खराब होता है कि इसे देखकर आप हमेशा के लिए चाय पीना ही छोड़ दें।

Dangerous Tea ज्यादातर लोग बेपरवाही में पीते हैं अशुद्ध चाय

Dangerous Tea
Dangerous Tea
  • Dangerous Tea ट्रेन में सफर करते समय भी कई लोग चाय पीना पसंद करते हैं। लेकिन हम आपको ट्रेन में चाय की ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं जो आप देख कर ट्रेन में चाय पीना छोड़ देंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेन में गंदे तरीके से चाय बनाने का वीडियो फोटो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो और तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे चाय विक्रेता ट्रेन के अंदर चाय बनाने के लिए पानी गरम करने की गंदी रॉड का इस्तेमाल कर रहा है।
Dangerous Tea
Dangerous Tea
  • Dangerous Tea चाय बनाने का यह गंदा तरीका ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। उसने इस चाय विक्रेता को लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। चाय विक्रेता एक बर्तन में पानी गरम करने की एक रॉड डालकर चाय बनाता है। यह रॉड भी दिखने में बहुत गंदी होती है। जरा सोचिए इस चाय को पीने के बाद कितने लोगों बीमार पड़ सकते हैं।
Dangerous Tea
Dangerous Tea
  • Dangerous Tea यह पूरा मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है। अधिकतर लोग इसे देखकर भड़क गए। एक यूजर ने लिखा “यह देखने के बाद मैं कभी ट्रेन में चाय नहीं पीऊँगा।” फिर दूसरे ने कहा “ये सरासर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। इनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।” एक अन्य कहने लगा “ट्रेन में एक बार मैंने खाना पार्सल करते हुए देखा था। तब से ट्रेन में खाना पीना छोड़ दिया। Shining Uttarakhand News आपसे गुज़ारिश करता है कि सफर के दौरान इस तरह के खाद्य पदार्थों की क्वालिटी और बेचने वाले की गतिविधियां परख कर ही इस्तेमाल करें वर्ना आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।

दांव पेंच के माहिर सीएम धामी ने खेली कबड्डी https://shininguttarakhandnews.com/dhami-kabaddi-haridwar/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

3 thoughts on “Dangerous Tea : न बाबा न ट्रेन में चाय मत पीना – ये है सच Health News

  1. Can I just say what a relief to find someone who actually knows what theyre talking about on the internet. You definitely know how to bring an issue to light and make it important. More people need to read this and understand this side of the story. I cant believe youre not more popular because you definitely have the gift.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *