देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट
Ideal Fighter अगर मन में आसमान पाने की ललक हो तो हौसला चाहिए अगर हौसला आ जाए तो कामयाबी के हुनरमंद लीडर चाहिए पहाड़ के बेटे दिगंबर की आँखों में जो सपना पल रहा था उसको देश के सबसे बड़े शिक्षण केंद्र एसजीआरआर ने परखा और उस हुनरमंद खिलाडी के पंख को उड़ान दी जो अब मिसाल बन गया है।
Ideal Fighter एसजीआरआर आदिबद्री के पूर्व छात्र ने दुबई में लहराया तिरंगा

- Ideal Fighter जी हाँ हम बात कर रहे हैं एसजीआर के पूर्व छात्र और उत्तराखंड के बेटे दिगंबर सिंह रावत की जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिक्सड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप का खिताब जीत पूरे देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। दिगंबर सिंह रावत ने अपने लाइट वेट कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंदी अकीब अली को बुरी तरह से हराया और जीत हासिल की। उनकी इस उपलब्धि से पूरे एसजीआरआर ग्रुप और चमोली जिले में खुशी की लहर है।
Ideal Fighter दून से दुबई ख़िताब तक का सफरनामा
- Ideal Fighter एसजीआरआर पब्लिक स्कूल आदिबद्री के प्रधानाचार्य मुकेश कुंवरकी तो ख़ुशी उनकी आँखों में झलक रही थी जब उन्होंने ये खबर सबको साझा की। एसजीआरआर देहरादून की शाखाओं के छात्र छात्राओं ने साथी छात्र की सफलता पर खुशियां मनाई. एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने दिगंबर को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी.
- Ideal Fighter आपको यहाँ ये भी बता दें, अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप दुबई में आयोजित की गई। जिसमें चमोली जिले के छोटे से गांव से निकले दिगंबर सिंह रावत ने अपना परचम लहराया है। दिगंबर ने 10वीं तक की पढ़ाई एसजीआरआर पब्लिक स्कूल आदिबद्री से और 12वीं की पढ़ाई एसजीआर आर पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग से पूरी की.आज प्रदेश उन्हें इस जीत पर बधाइयाँ दे रहा है।
Indresh Hospital : संजीवनी बनेगा 300 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल – श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज https://shininguttarakhandnews.com/indresh-hospital-cancer-treatment/