wrestlers protest charges भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। सात पहलवानों ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज किया है। एक FIR नाबालिग एथलीट की शिकायत पर है। दूसरा FIR 6 महिला पहलवानों की शिकायत पर है।
wrestlers protest charges बृजभूषण ने टीशर्ट उठाकर पेट पर रखा हाथ – एथलीट

wrestlers protest charges इन FIR में पहलवानों ने किस तरह के आरोप बृजभूषण पर लगाए हैं इसकी जानकारी सामने आई है। महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर सांस की जांच के बहाने गलत तरीके से छूने, टटोलने और व्यक्तिगत सवाल पूछने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बृजभूषण महिला पहलवानों से Sexual Favours की मांग करता था। महिला पहलवान के चोटिल होने पर वह कहता था कि इलाज का खर्च महासंघ दे इसके बदले Sexual Favours देना होगा।
wrestlers protest charges बृजभूषण के चलते अकेले निकलने से डरती थीं महिला एथलीट
wrestlers protest charges बृजभूषण के खिलाफ शिकायत करने वाली एथलीट में से एक ने दावा किया है कि बृजभूषण अकेले नहीं देख ले इसके चलते वे लोग डरतीं थीं। सभी महिला एथलीट कमरे से एक साथ बाहर निकलतीं थीं। बृजभूषण ने महिला एथलीट्स से ऐसे अनुचित व्यक्तिगत सवाल पूछे, जिसका जवाब देने में वे असहज थीं।
wrestlers protest charges एक महिला एथलीट ने अपनी शिकायत में कहा, “बृजभूषण ने मुझे बुलाया था। उसने मेरा टी शर्ट ऊपर उठा दिया। उसने अपना हाथ मेरे पेट पर रखा। इसके बाद हाथ नीचे सरकाते हुए नाभि पर ले गया। यह सब उसने सांस की जांच के बहाने किया।” शिकायत करने वाली एक अन्य एथलीट ने कहा कि उसे विदेश में प्रतियोगिता के दौरान चोट लग गई थी। बृजभूषण ने कहा कि अगर वह उसे Sexual Favours देती है तो महासंघ इलाज का खर्च उठाएगा।
wrestlers protest charges एथलीट का आरोप- सांस की जांच के बहाने बृजभूषण ने ब्रेस्ट पर रखा हाथ
wrestlers protest chargesएक अन्य पहलवान ने अपनी शिकायत में कहा, “जब मैं चटाई पर लेटी हुई थी तो बृजभूषण मेरे पास आया। उस वक्त मेरे कोच वहां नहीं थे। उसने मेरी टीशर्ट खींच दी और अपना हाथ ब्रेस्ट पर रख दिया। इसके बाद वह अपने हाथ को खिसकाते हुए पेट तक ले गया। यह उसने मेरी सांस की जांच के बहाने किया।”
wrestlers protest charges कुश्ती महासंघ के सचिव विनोद तोमर पर भी एक पहलवान ने दिल्ली स्थित ऑफिस में जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। उसने कहा, “मैं फेडरेशन ऑफिस गई थी। मेरे साथ मेरा भाई था। तोमर ने मुझे अपने कमरे में बुलाया। उसने मेरे भाई को बाहर रहने के लिए कहा। तोमर ने ऑफिस में मौजूद दूसरे लोगों के जाने के बाद दरवाजा बंद कर दिया। उसने मुझे अपनी ओर खींच लिया और जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की।”
wrestlers protest charges MP बृजभूषण ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। बुधवार को उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो फांसी लगा लूंगा।’
मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को जमकर फटकारा – देखिये अंदर का वीडियो https://shininguttarakhandnews.com/minister-ka-gussa-rekha-arya/
नोट – ये खबर मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है।