देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
rahul gandhi decesion अगर if आज की सबसे बड़ी खबर कोई है तो सरकार की नहीं विपक्ष की है। जी हाँ हम बात वायनाड से गुजरात तक सुर्ख़ियों में रहे राहुल गांधी की कर रहे हैं जिनके खिलाफ मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब पहाड़ के नेताओं में ऊर्जा भरता दिख रहा है। यशपाल हरदा धस्माना सभी इसको एकसुर में यह सत्य, धैर्य और धर्म की जीत बता रहे है।
यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है – यशपाल आर्य rahul gandhi decision

उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि “तीन चीजें ज्यादा देर तक छुप नहीं सकतीं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य” हालांकि although उन्होंने ये विशेष टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा और उसका स्वागत किया है। rahul gandhi decesion प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार यशपाल आर्य ने कहा कि यह सत्य, धैर्य और धर्म की जीत है न्याय की जीत हुई…. यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते …
प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना ने सुप्रीम कोर्ट से राहुल की सज़ा पर रोक को एक ऐतिहासिक फैसला बताया है हांलाकि although उन्होंने ये भी कहा कि देश की जनता का न्यायपालिका पर भरोसा और मजबूत हुआ वहीँ इस फैसले को फासिस्टवादी शक्तियों को सूर्यकांत धस्माना ने करारा झटका बताया है
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत की एक निचली अदालत द्वारा मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुनाई गई सज़ा पर देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लगाई गयी रोम पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताया व कहा कि इससे न्यायपालिका पर देश की जनता का भरोसा और मजबूत होगा।
एक बार फिर देश में नफरतों से मोहब्बत जीत गयी
उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से एक बार फिर देश में नफरतों से मोहब्बत जीत गयी लेकिन but फासिस्टवादी ताकतों को मुहँ की खानी पड़ी है। हांलाकि although धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार व भाजपा ने पिछले नौ सालों में देश के लोकतंत्र को जिस तरह से नुकसान पहुंचाया है व देश के सामाजिक तानेबाने को नष्ट भ्रष्ट करने का कुचक्र चला है उसे फिर से पटरी पर लाने के लिए राहुल गांधी ने इस चुनौतीपूर्ण काम को करने का बीड़ा उठाया है
गौरीकुंड क्षेत्र में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश – मुख्यमंत्रीhttps://shininguttarakhandnews.com/cm-on-gaurikund-disaster/