Teacher Dance Viral स्कूल में पढ़ाई-लिखाई के साथ दूसरे एक्टिविटी भी कराए जाते हैं। प्राइवेट स्कूलों में डांस, म्यूजिक, स्विमिंग सहित कई अलग-अलग एक्टिविटी के लिए अलग से टीचर्स होते हैं। लेकिन but सरकारी विद्यालय में ऐसी सुविधाएं नहीं होती हैं। although यहां बच्चों की पढ़ाई ही ढंग से हो जाए यही बहुत है। क्योंकि because शिक्षक खुद लापरवाह होते हैं।
सरकारी टीचर ने जीता सोशल मीडिया का दिल Teacher Dance Viral

लेकिन आप इस वायरल टीचर के डांस ट्रेनिंग को देखेंगे तो कहेंगे वाह ! जिसमें सरकारी स्कूल की छात्राओं को टीचर फेमस बॉलीवुड गाने ‘ताल से ताल मिला’ पर डांस सिखाते नजर आ रहा है। हालाँकि although इससे पहले गुड-टच और बैड बैड-टच सिखाती एक शिक्षिका का वीडियो सामने आया था, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की थी। ट्विटर पर वायरल क्लिप को प्रिया सिंह (@priyarajputlive) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
आपके लिए ये कमाल की वीडियो सन्देश है
