Railway Massage Parlor यूँ तो मसाज पार्लर का नाम आते ही आपके ज़ेहन में थोड़ा नकारात्मक इमेज उभरती ही होगी। आये दिन पुलिस की रेड , अश्लीलता का काला खेल और बदनामी से कराहता मसाज पार्लर , लेकिन अब यही सर्विस आपको रेलवे स्टेशन पर भी मिले तो क्या कहेंगे , जायेंगे मसाज कराने , चलिए पूरी खबर बताते हैं।
अगले महीने शुरू होगी मसाज सेवा Railway Massage Parlor

रेलवे ने नायब पहल करते हुए यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन पर जल्द ही मसाज पार्लर की सुविधा देने जा रही है। जी हां, अगर if आपको मसाज पार्लर जाने का मन हो और यह न पता हो कि किस जगह पहुंचें तो झांसी स्टेशन नया पता है. यात्रियों की सुविधा के लिए मंडल रेल प्रशासन झांसी और ग्वालियर रेलवे स्टेशनों पर मसाज पार्लर शुरू करने जा रहा है. यह सुविधा झांसी स्टेशन के एयर कंडीशन वेटिंग रूम में शुरू की जाएगी.

मसाज पार्लर के लिए जगह रेल प्रशासन उपलब्ध कराएगा तो संचालन निजी एजेंसियां करेंगी. झांसी स्टेशन पर रोजाना 100 से अधिक सवारी गाड़ियां ठहरती हैं. 24 घंटे यहां भीड़भाड़ बनी रहती है और लोगों का आवागमन जारी रहता है. इस भीड़ को देखते हुए ही प्रशासन ने स्टेशन पर मसाज पार्लर शुरू करने की योजना बनाई है. वेटिंग हॉल में मसाज चेयर्स रखी जाएंगी जो पूरी बॉडी को रिलैक्स करने में मदद करती हैं. महज 20 मिनट में यह आपके शरीर की मसल्स को रिलैक्स कर देती है.

दरअसल actually मसाज की ज़रूरत तो लोग महसूस करते हैं लेकिन but बदनाम सर्विस की वजह से ये व्यवसाय अपनी पहचान के लिए जद्दोजहद भी करता है। ऐसे में यह मसाज पार्लर अक्टूबर महीने से शुरू कर दिया जाएगा. झांसी रेल मंडल के मुताबिक मसाज पार्लर खोलने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अगले महीने से यह मसाज पार्लर संचालित होने लगेगा. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू किया जा रहा है। देखना है कि अगले नंबर पर क्या आपका शहर इस सर्विस के लिए तैयार हो सकता है ..
भौकाली जुगाड़ वाला जवाब – कोमा में पहुंचे मास्टर साहब ! https://shininguttarakhandnews.com/viral-answer-sheet/

