
Husband-Wife Dispute पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही प्यारा, अनमोल लेकिन संवेदनशील भी होता है, ऐसा हम नहीं बल्कि पुलिस के पास आया एक मामला कह रहा है क्योंकि कब किस बात को लेकर पति-पत्नी में नोंकझोंक और विवाद हो जाए, कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही एक मामला यूपी से सामने आया है जिसमें लिपस्टिक झगड़े की वजह बन गया और मामला थाना तक जा पहुंचा. इसके बाद पुलिस को परिवार परामर्श केंद्र की मदद लेनी पड़ी.
लिपस्टिक झगड़े की वजह जानकार लोग हैरान Husband-Wife Dispute
दरअसल परिवार परामर्श केंद्र में आई एक युवती ने आरोप लगाया है कि पति ने उसके साथ सिर्फ इस बात पर मारपीट कर दी कि उसके होठों पर लगी लिपस्टिक हट क्यों गई थी, तो वहीं पति का कहना था कि रात में पत्नी ने उसके सामने अपने होठों पर लिपस्टिक लगाई, लेकिन सुबह उसके होठों पर लगी लिपस्टिक गायब थी. शादी को तीन महीने हुए हैं और पति को अपनी ही पत्नी पर शक है.
ये है मामला
पति शहीद नगर का रहने वाला है जो सिकंदरा क्षेत्र में एक जूते की फैक्ट्री में काम करता है. तीन महीने पहले युवती से शादी हुई थी. शादी के बाद से सब कुछ सही चल रहा था. पति का कहना है कि प्रतिदिन की तरह वह फैक्ट्री से आया. रात को सोते समय पत्नी ने उसके सामने अपने होठों पर लिपस्टिक लगाई थी लेकिन सुबह जब पत्नी को देखा तो होठों पर लगी लिपस्टिक गायब थी. पत्नी से इस बारे में उसने पूछा तो अलग-अलग बातें करने लगी.
वहीं पत्नी का कहना है कि रात को लिपिस्टिक लगाई थी, सुबह ब्रश किया, मुंह धोया, नाश्ता किया तो लिपस्टिक हट गई. लेकिन पति मुझ पे शक करता है. पति ने लिपस्टिक हटने पर मारपीट की जिसके कारण बात पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र ने ट्रांसफर कर दिया. अब दोनों पक्ष परामर्श केंद्र में पहुंचे तो सुनवाई शुरू हुई। हांलाकि जिसने भी ये सुना वो इस खबर से हैरान है।
फ्लाइट में शैतान ने महिला के बॉडी पर फेरा हाथ, फिर अँधेरे में …. https://shininguttarakhandnews.com/flight-sexual-harassment/