Funny Viral Video आजकल लोगों को इतनी जल्दी रहती है कि उनसे 1-2 मिनट का इंतजार नहीं होता है। और इसी जल्दबाजी के चक्कर में वे हादसे का शिकार बनते हैं। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि एक शख्स की जल्दबाजी के चक्कर में दूसरा आदमी हादसे का शिकार हो जाता है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बताता है कि कैसे जल्दबाजी के चक्कर में हादसे होते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा ? Funny Viral Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रेलवे क्रासिंग के पास फाटक गिरा हुआ है। कुछ लोग अपनी गाड़ी को रोककर ट्रेन के गुजरने और फाटक के खुलने का इंतजार भी कर रहे हैं। तभी दूसरी तरफ से एक शख्स अपनी गाड़ी को लेकर आता और फाटक में नीचे से गाड़ी को निकालने का प्रयास करता है।
साभार यहाँ देखिये वायरल वीडियो
मगर but फाटक की ऊंचाई कम है इसलिए उसकी गाड़ी फाटक से टकरा जाती है। लेकिन but उस शख्स को लगता है कि कहीं जाने की बहुत जल्दी है इसलिए उसे गाड़ी को हुए नुकसान की भी परवाह नहीं होती है। वह इंसान फाटक को तोड़ते हुए अपनी गाड़ी को निकाल लेता है।इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @Bihar_se_hai नाम के पेज से शेयर किया गया है।
‘सरकारी मेहरारू चाही, अनोखे तरीके से पत्नी की तलाश वायरल https://shininguttarakhandnews.com/man-searching-wife/