Women Beating Man उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में कुत्ते को लेकर मारपीट का एक नया मामला सामने आया है. एक सोसायटी में गायब हुए कुत्ते का पोस्टर फाड़ देने पर एक महिला ने युवक को बुरी तरह पीटा और उसके बाल भी नोंच लिए. रिपोर्ट के मुताबिक, सोसायटी में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. इसी के चलते नवीन नाम के एक युवक ने दीवार पर चिपकाए गए पोस्टर को फाड़ दिया था.
कुत्ते का पोस्टर फाड़ने से भड़क गई महिला Women Beating Man
इसी पर मामला इतना बढ़ा कि महिला ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा. मारपीट के बाद युवक ने महिला के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवा दिया है.मामला नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवेन्यू का है. यहीं पर रहने वाली अर्शी नाम की एक महिला ने कुत्ता पाल रखा था. कुछ दिन पहले ही यह कुत्ता गायब हो गया था. कुत्ते की तलाश करने के लिए महिला ने उसकी फोटो वाले पोस्टर छपवाए और अपनी सोसायटी में जगह-जगह लगवा दिए ताकि उसकी पहचान हो सके.
रंगाई-पुताई के काम के लिए नवीन नाम के युवक ने इन पोस्टरों को फाड़ दिया. अर्शी को यह बात पता चली तो उनका पारा आसमान पर पहुंच गया. पहले गरमागरम बहस हुई फिर अर्शी ने नवीन का कॉलर पकड़ लिया और चिल्लाने लगी. नवीन ने बार-बार कॉलर छोड़ने को भी कहा लेकिन अर्शी ने एक न सुनी और कॉलर पकड़कर उस पर चिल्लाती रहीं.
देहरादून पुलिस कर रही अनोखी कमाई – देखिये वीडियोhttps://shininguttarakhandnews.com/dehradun-ssp-news-2/