manchurian making video वैसे इस चाइनीज डिश को घर पर तैयार करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। इसे पत्तागोभी, गाजर, प्याज, मैदा, नमक और तेल जैसी सामान्य सामग्री का उपयोग करके आसानी से पकाया जा सकता है। हालांकि although ये बात अलग है कि हमें बाहर का ही ज्यादा पसंद आता है। किसी ने सच ही तो कही है कि घर की मुर्गी दाल के बराबर होती है। स्ट्रीट स्टाइल मंचूरियन का वैसे तो कोई तोड़ नहीं है लेकिन but क्या आपने इससे जुड़े सेहत वाले पहलू पर कभी गौर करके देखा है?
ये खबर आप के लिए है manchurian making video

बड़े बड़े ढाबों, चाइनीज कॉर्नर या फिर रेस्तरां में खाना भी बड़े लेवल पर ही तैयार होता है। कस्टमर्स की डेली नीड को पूरा करने की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर चीज बड़े स्तर पर ही होती है। हाल ही में इंटरनेट पर खूब सारा यानी कि 500 किलो मंचूरियन बनाने का एक क्लिप बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। मंचूरियन तैयार करने वाली फैक्ट्रियों के वैसे तो कई वीडियोज आते रहते हैं लेकिन but ये जरा हटके है।
500 किलो मंचूरियन तैयार करना कोई मजाक नहीं है। इसके लिए काफी सारे लोग और अगर काम मशीनों से होता हो तो मशीनों की भी जरूरत पड़ती है। लेकिन but जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने लोगों को खुश करने की बजाय परेशान करके रख दिया है। 50 लाख से भी ज्यादा बार ये क्लिप देखा गया है। इस क्लिप में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह बिना किसी साफ-सफाई के आपके पसंदीदा मंचूरियन तैयार किए जा रहे हैं। लगता है इन लोगों को कस्टमर्स की सेहत से कोई लेना देना नहीं है। पैसे कमाने की चाह में स्वास्थ्य के साथ कितना बड़ा समझौत किया जा रहा है, ये इस क्लिप में साफ देखा जा सकता है।
खटिया रील वायरल ! पुलिस ने बनाई स्टंटबाज़ों की रेल https://shininguttarakhandnews.com/dehradun-khatia-reel/