Dance Video Viral सोशल मीडिया पर एक वीडियो आजकल खूब देखा जा रहा है जहाँ मंच पर महिला डांसरों के साथ खाकी वर्दी में एक पुलिस वाला नज़र आ रहा है जिसके ठुमकों ने महिला डांसरों को भी पछाड़ दिया है। सोशल मीडिया ने लिखा हैं दारोग़ा जी, कहाँ पुलिस की नौकरी में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।
कुछ जुगाड़ बिठाइए मुंबई में Dance Video Viral
अक्सर एफबी इंस्टा ट्विटर और व्हाट्सअप में आपको ऐसा ही अजब गजब वीडियो देखने को मिलता होगा जो हंसाता भी है और गुदगुदाता भी है। अब ये वायरल वीडियो कहाँ का है ये तो मालूम नहीं लेकिन 16 सेकेंड के इस शो में शानदार डांस का प्रदर्शन ज़रूर दिखाई दे रहा है।
विदेशी हुस्न की सप्लाई…रेव पार्टी में सांप का नशा और हंगामाhttps://shininguttarakhandnews.com/elvish-yadav-rave-party/