uttarakhand government सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी अपनी सियासी इनिंग इन दिनों देश के लिए ब्रांड बन चुके पीएम मोदी के अंदाज़ में करते नज़र आ रहे हैं। कभी सिलक्यांरा के श्रमिकों संग मुख्यमंत्री आवास में डांस और डिनर तो अब ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों, पर्यावरण मित्रों को मुख्यमंत्री ने अनोखे अंदाज़ में धन्यवाद दिया। जहाँ सीएम ने श्रमिकों के साथ भोजन कर इस महत्वपूर्ण आयोजन में उनके योगदान को सराहा। लोगों को हांलाकि ये अंदाज़ ए सीएम खूब पसंद भी आ रहा है जिसकी अब चर्चा भी आम है।
श्रमिकों संग लिया ज़ायके का आंनद uttarakhand government

इसके पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफ. आर. आई. में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘सशक्त नेतृत्व समृद्ध उत्तराखण्ड’ का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि विकास पुस्तिका राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, नीतियों को जन-जन तक पंहुचाने का माध्यम होती है। उन्होंने ऐसे प्रयासों की सराहना करते हुए सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग से अपेक्षा की कि सूचना तकनीकि के इस दौर में इस प्रकार की विकास पुस्तिकाओं को ई-बुक के रूप में भी प्रस्तुत किया जाय, ताकि लोग अपने मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से भी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें तथा योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
खुद को पीएम मोदी की तरह आम आदमी और ख़ास कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से जोड़ने का नया प्रयोग करते हुए इन दिनों सीएम धामी अलग ही अंदाज़ में दिखाई देते हैं लिहाज़ा एक बार फिर उन्होंने पिछले एक सप्ताह से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं से जुड़े श्रमिकों एवं पर्यावरण मित्रों के साथ भोजन कर उनके अथक परिश्रम की सराहना कर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन की सफलता में हमारे श्रमिक भाइयों का विशेष योगदान रहा है, उनके श्रम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
PM मोदी को फेरी वाले ने दी गजब सलाह !https://shininguttarakhandnews.com/man-ki-baat/