Brazilian youtuber Death 26 साल के एक ब्राजीलियाई यूट्यूबर की मौत हो गई. यूट्यूब पर उसके 17.7 लाख सब्सक्राइबर्स थे. इस यूट्यूबर का नाम कार्लोस हेनरिक मेडिइरोस था. कार्लोस काफी फेमस यूट्यूबर था. उसका शव पड़ोसी के पिछवाड़े में दफन पाया गया. कार्लोस की मौत क्यों और कैसे हुई, किसने की इसकी थ्योरी बड़ा ही हैरान करने वाली है. आइए इस थ्योरी को समझने की कोशिश करते हैं.
पड़ोस के घर में दफन मिला कार्लोस का शव Brazilian youtuber Death

दरअसल, हुआ ये कि क्रिसमस के दिन कार्लोस के लापता होने की जानकारी मिली थी. वो अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने निकले थे. जब रात तक घर नहीं लौटे तो उनके परिवार वालों ने उन्हें खोजना शुरू किया. इस दौरान उनके घरवालों ने अस्पतालों और जंगलों भी कार्लोस को ढूंढा. इस खोजबीन के दौरान कार्लोस के सिस्टर की नजर पड़ोसी के घर में पड़ी एक गंदगी के ढ़ेर पर पड़ी.
कार्लोस की बहन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस यूट्यूबर की बहन क्रिस्टियान अपरेसिडा ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की टी-शर्ट गंदगी में दिख रही है. जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने देखा कि कार्लोस का शव दफनाया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने जब उस घर में रह रहे कपल (रेनन जोस और कैरोलिन मेलो) से पूछताछ की तो उसने बताया कि कार्लोस की मौत ड्रग्स लेने और मेलो की बहन के साथ यौन संबंध बनाने के दौरान हुई.
कार्लोस के शरीर पर चाकू से वार के निशान
जब कपल से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो इस कपल ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि शव के साथ क्या करना है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस चीफ रॉबर्टो फारिया हेल्मिस्टर ने कहा कि कैरोलिन की बहन को बाथरूम में सेक्स करने के लिए ले जाते समय उसने ज्यादा शराब पी ली थी. पुलिस ने बताया कि कार्लोस के शरीर पर चाकू के घाव, गला घोंटने या गोली लगने के सबूत मिले हैं.
पुलिस ने कार्लोस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह की जानकारी लग पाएगी. पुलिस ने बताया कि अगर रिपोर्ट में आकस्मिक मौत का पता लगता है कि तो कपल पर लाश छुपाने का आरोप लगाया जाएगा और अगर यह साबित हो जाता है कि उसकी हत्या की गई है, तो इस कपल पर हत्या का आरोप लगाया जाएगा.
कार्लोस के यूट्यूब पर 17.7 लाख सब्सक्राइबर्स
हालांकि, कार्लोस के परिवार को ड्रग्स वाली थ्योरी पर यकीन नहीं हो रहा है. यूट्यूबर की बहन का कहना है कि अगर मेरा भाई सचमुच बीमार हो गया तो उन्होंने उसकी मदद के लिए एम्बुलेंस क्यों नहीं बुलाई? कार्लोस के परिवार को इस हत्या के पीछ साजिश लग रही है. बता दें कि कार्लोस के यूट्यूब पर 17.7 लाख सब्सक्राइबर्स थे. वह प्रैंक वीडियो और स्किट के लिए जाने जाते थे.
एक ही ग्लास में बार बार पानी पीने के जानलेवा खतरे पढ़िए https://shininguttarakhandnews.com/winter-health-tips-2/