girls slipped escalators सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कहीं पब्लिक प्लेस में तो कहीं प्राइवेट जगह पर कुछ ना कुछ ऐसा हो ही जाता है. जो वीडियो की शक्ल में सोशल मीडिया पर आ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो मॉल से वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां मॉल के एस्केलेटर पर ऊपर जाने के लिए चढ़ती है. लेकिन इतने में एक लड़की का पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है. इसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दो लड़कियां गिरीं एस्केलेटर पर girls slipped escalators

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां मॉल में एस्केलेटर पर चढ़ने जा रही हैं. इनमें से एक लड़की के हाथ में कुछ सामान होता है. एक लड़की एस्केलेटर पर चढ़ जाती है. दूसरी जैसे ही चढ़ने को होती है. उसका एक पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है. इसके बाद दूसरी लड़की भी गिर जाती है. दोनों लड़की खड़े होने की कोशिश करती हैं दोबारा गिर जाती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @drifter2466 नाम के यूजरनेम ने इस वीडियो को शेयर किया है.
लोग कर रहे हैं कमेंट्स
साभार सोशल मीडिया लिए गए इस वीडियो में काफी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘ क्या हुआ इनका क्या इनके कपड़े फंस गए थे कहीं? या शराब के चलते, कोई इसके पीछे की कहानी बताए ताकि मैं ऐसी गलती ना दोहराऊं.’ एक और अन्य यूजर ने कमेंट किया ‘इनके शरीर में तो फुर्ती ही नहीं है.’
प्रेग्नेंट महिलाओं की डिमांड, 22 जनवरी को बनेंगी माँ https://shininguttarakhandnews.com/ram-mandir-ayodhya-3/