pakistan ram mandir पाकिस्तान जब भारत से अलग नहीं था तब वहां के इस्लामाबाद के आसपास ढेर सारे हिंदू रहा करते थे. यही वजह थी कि इस इलाके में कई बड़े मंदिर हुआ करते थे. हालांकि, हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वो इस्लामाबाद के सैदपुर गांव में है. 16वीं शताब्दी में बना ये मंदिर भगवान राम का है. इलाके के हिंदू समुदाय के लोग मानते हैं कि राम जी जब वनवास में थे तो यहां भी वह रुके थे.
किसने बनवाया था ये मंदिर pakistan ram mandir

कहा जाता है कि इस मंदिर को 1580 में हिंदू राजपूत राजा मान सिंह ने बनवाया था. बंटवारे से पहले ये मंदिर अपनी भव्यता के लिए जाना जाता था. हालांकि, बंटवारे के बाद ये मंदिर धीरे-धीरे खंडहर में बदल गया. लेकिन साल 2016 में इस मंदिर के परिसर को फिर से तैयार किया गया और हिंदू समुदाय के हवाले किया गया.मान्यता है कि भगवान रान ने यहीं से पानी पिया था। कुंड की वजह से इस मंदिर को राम कुंड मंदिर कहा जाता है।इस मंदिर की एक मंजिला इमारत को लाल ईंटों से बनाया गया है। इस मंदिर के सामने एक ऊंचा मंच है, जहां पर कभी भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां रखी हुई थीं।
कराची में हनुमान मंदिर
पाकिस्तान में सिर्फ राम जी का ही मंदिर नहीं है. बल्कि यहां के कराची में भगवान राम के भक्त हनुमान का भी मंदिर है. कहा जाता ही कि कराची में स्थित ये मूर्ती हजारों साल पुरानी है. हालांकि, इसका पुनर्निमाण साल 1882 में कराया गया था. यहां आज भी हिंदूओं की दर्शन के लिए भीड़ लगी रहती है. इसके अलावा भी पाकिस्तान में कई पुराने और विशाल मंदिर हैं, जिनके दर्शन के लिए हर साल पूरी दुनिया से हिंदू यहां पहुंचते हैं. हिंगलाज शक्तिपीठ जो बलूचिस्तान में स्थित है, उसे पाकिस्तान के सबसे भव्य मंदिरों में से एक माना जाता था. लेकिन आज इस मंदिर की हालत खस्ता हो गई है और ये मंदिर खंडहर में तब्दील हो गया है.
साली सरहज संग छुट्टी मनाना है सर , टीचर का अजब आवेदन https://shininguttarakhandnews.com/viral-application/