
ajab gajab पहले नौकरी की टेंशन फिर होम लोने कार लोन , एजुकेशन लोन और फिर फॅमिली की ज़िम्मेदारियाँ इन सबके बीच एक दिलचस्प कैलकुलेशन जिसको जानकार आप भी खुद के लिए ऐसा ही सोचेंगे कि परवरिश में कितनी एडजेस्टमेंट करनी पड़ती है। हांलाकि एक समय था, जब लोगों की शादी होते ही वे बच्चों का जन्म हो जाता था और वे धीरे-धीरे बड़े भी हो जाते थे. आजकल लोग अपना परिवार बनाने के लिए ये देखते हैं कि उनकी परिस्थिति ऐसी है कि वो बच्चों को पाल पाएंगे या नहीं. एक लिहाज से ये ठीक भी है कि वो पहले ही इस बात का अंदाज़ा लगा लेते हैं कि वे संतान को अच्छी ज़िंदगी दे पाएंगे या नहीं.
सैलरी डेढ़ करोड़, फिर भी नहीं अफोर्ड कर सकते बच्चा ajab gajab
भारतीय समाज में भी अब ज्यादार युवा फ्यूचर को सेटल करके ही शादी करते हैं , प्रोफेशनल मैरिड कपल बजट और प्लानिंग पर ज़ोर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शादीशुदा जोड़े के बारे में बता रहे हैं जो ये कहकर बच्चे नहीं पैदा कर रहा है कि ये उनके लिए काफी महंगा है. हैरानी की बात तो ये है कि कपल मिलकर डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रहा है. उनका कहना है कि वे अपनी मर्ज़ी से बिना बच्चों के रहना चाहते हैं क्योंकि वे उन्हें पालना अफोर्ड नहीं कर सकते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बेकी क्विन 35 साल की हैं और उनके पति जेवियर की उम्र 36 साल है. इस अमेरिकन कपल के घर में हर साल 1.66 करोड़ रुपये आते हैं लेकिन उनका कहना है कि वो बच्चे अफोर्ड ही नहीं कर सकते हैं. उन्होंने मिलकर ये फैसला लिया है क्योंकि बच्चे को 17 साल तक पालने का खर्च 3 करोड़ से ज्यादा है और उनके पास इतने पैसे खर्च करने के लिए नहीं हैं. कैलिफोर्निया के रहने वाले इस कपल ने पहले बच्चे पैदा करने के लिए सोचा भी था, लेकिन बाद में खर्चे के बारे में सोचकर इरादा बदल दिया.
बच्चे नहीं पैदा करने की वजहें भी जान लीजिए …
क्विन कपल का कहना है कि वो इसलिए बच्चे नहीं चाहते क्योंकि वे माता-पिता की ज़िम्मेदारी लेना चाहते हैं और 40 साल की उम्र तक अपनी कमाई 7-8 करोड़ तक करना चाहते हैं. ऐसे में वे बच्चे की ज़िम्मेदारी नहीं उठा सकते. क्विन कपल की ही तरह इस वक्त घर लेने के दबाव, स्टूडेंट लोन चुकता करने और दूसरे आर्थिक कारणों से लोग बच्चे पैदा करने की ज़िम्मेदारी से दूर भाग रहे हैं और बर्थरेट लगातार घटता जा रहा है.कमोवेश ऐसा ही हाल इंडियन यंग कपल के बीच भी देखा जाता है जहाँ मंहगाई , किश्त और रेस्पॉन्सिबिलिटी के बीच फ्यूचर प्लान को तरजीह दी जाने लगी है।
मियाँ बीवी तुरंत बना लें दूरी ! पढ़िए नुकसानhttps://shininguttarakhandnews.com/spouse-exercise-separately/