dehradun police देहरादून में एक नाबालिग बच्ची की अपहरण की कहानी फर्जी निकली और जब खुद लड़की ने पूरा माज़रा बया किया तो खुद पुलिसवाले हैरान रह गए। हांलाकि अच्छी खबर ये है कि ये कोई आपराधिक वारदात नहीं बल्कि खुद से रची गयी बचकानी हरकत थी। लेकिन जिस तरह से एसएसपी अजय सिंह और उनकी टीम ने तेज़ी से कार्यवाही की वो लोगों को राहत देने वाली है
बच्ची के अपहरण की सूचना झूठी निकली dehradun police

इस अजब गजब अपहरण की घटना की पुलिस ने जब पड़ताल की तो बच्ची के अपहरण की सूचना झूठी निकली। बताया गया कि नये स्कूल में एडमिशन कराने से बच्ची नाराज थी, जिस वजह से उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बताई। थाना पटेलनगर से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को कंट्रोल रूम के माध्यम से चमन विहार कालोनी में एक नाबालिक युवती के अपहरण का प्रयास किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने नाबालिक युवती से जानकारी की तो उसने बताया कि शाम करीब 07 बजे टयूशन से घर आते समय कार सवार 02 व्यक्तियों ने उसे खींचकर जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया, जहां मौका देखकर वह किसी तरह कार से बाहर निकलकर भागने में सफल रही।
युवती के बताने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से लेकर अन्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए। लेकिन पुलिस को किसी तरह का कुछ इनपुट नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर युवती से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया। युवती ने बताया कि वह पूर्व में ओलम्पस हाईस्कूल में पढ़ती थी, लेकिन इस वर्ष उसके परिजनो द्वारा उसका दाखिला मांउट लिट्रेला जी स्कूल में कराया गया। जब वह सोमवार को पहली बार स्कूल में गई तो उसका कोई दोस्त नहीं बना। जिस वजह से उसका स्कूल में मन नही लगा। उसने बताया कि अपने पुराने स्कूल में दोबारा दाखिले के लिये उसने अपने परिजनो को स्कूल के पास टयूशन से आते समय 02 व्यक्तियों द्वारा कार से उसका अपहरण करने और मौका पाकर भाग जाने की झूठी सूचना दी गई थी।
वहीँ एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्ति विशेष द्वारा बिना सत्यता जाने सामान्य प्रकरणों को भ्रामक/विवादास्पद बनाकर सांप्रदायिक रूप देते हुए लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हें पुलिस द्वारा चिन्हित किया किया गया है। एसएसपी ने कहा कि देहरादून में सामान्य घटनाओं को भ्रामक बनाकर शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले सभी चिन्हित लोगो के विरुद्ध जल्द ही प्रभावी कार्रवाई की जायेगी।
IPS अशोक कुमार की बेटी कुहू ने पास की आईपीएस Exam https://shininguttarakhandnews.com/ips-kuhu-garg-ips/