cynical father इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे का ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। क्योंकि ट्रेडमिल पर दौड़ने वाला वो मासूम बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है. हैरानी की बात ये है कि लगातार एक ही ट्रेडमिल पर दौड़ने के कारण छह साल के उस मासूम की मौत हो गई. और इससे भी डरावना सच तो ये है कि उन बच्चों को ट्रेडमिल पर दौड़ाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद बच्चे का पिता है.मामला अमेरिका के न्यू जर्सी का है। बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे की मौत सूजन, संक्रमण और दिल और लीवर में गंभीर चोटों के कारण हुई। इस मामले में बच्चे के पिता पर हत्या का आरोप लगा है.
पिता बच्चे को मोटा कहकर चिढ़ाते थे cynical father

यह खुलासा हुआ है कि 31 वर्षीय क्रिस्टोफर ग्रेगोर ने कथित तौर पर अपने छह वर्षीय बेटे कोरी मिकिओलो को ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर किया। क्रिस्टोफर अपने छोटे से मासूम बच्चे को मोटा कहकर चिढ़ाया करता था और इस वजह से उसने बच्चे को ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर किया। पिता के इस जुल्म से बच्चे की मौत हो गई है. इस मामले की सुनवाई फिलहाल कोर्ट में चल रही है. सुनवाई के दौरान हादसे से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि एक पिता अपने छोटे से बच्चे के साथ इतना क्रूर हो सकता है.
वीडियो में सनकी पिता को जबरन भागते हुए दिखाया गया है
Clink Link Here – https://twitter.com/i/status/1785686468243112256
उस सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेडमिल पर तेज गति से दौड़ते समय बच्चे का संतुलन बिगड़ जाता है और वह ट्रेडमिल के पीछे की ओर गिर जाता है. इस पर आरोपी पिता उसे जबरन उठाकर भागने पर मजबूर कर देता है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी पिता बच्चे के सिर को दांतों से काटता है. इतना ही नहीं, बच्चा कई बार ट्रेडमिल से गिर भी जाता है लेकिन पिता के डर के कारण वह दोबारा ट्रेडमिल पर दौड़ने की कोशिश करता है।
मां ने देखा तो चोट का पता चला
यह सीसीटीवी वीडियो अटलांटिक हाइट्स क्लबहाउस फिटनेस सेंटर का है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 20 मार्च 2021 की है. दरअसल, घटना के कुछ दिनों बाद जब बच्चे की मां ब्रीना मिकिओलो ने बच्चे की चोटें देखीं तो उन्होंने इसकी सूचना न्यू जर्सी डिवीजन ऑफ चाइल्ड प्रोटेक्शन को दी। अगले दिन बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हुई और उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब अस्पताल में बच्चे का सीटी स्कैन चल रहा था, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे के दिल और लीवर में सूजन-संक्रमण और गंभीर चोटें थीं, जिससे उसकी मौत हो गई।
लूट लेंगी ये फर्जी वेबसाइटे – भूलकर क्लिक मत करना https://shininguttarakhandnews.com/fake-websites/