Nainital Police Prank ये खबर जितनी हैरान करने वाली है उतनी ही आपको हमको सबक देने वाली भी है। मित्र पुलिस के रूप में उत्तराखंड पुलिस की साख अन्य राज्यों से काफी बेहतर मानी जाती है। लेकिन सरोवर नगरी नैनीताल के होटल में जो हुआ वो किसी को भी सकते में डाल देगी। दरअसल एक पर्यटक की हत्या करने की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद होटल में पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को होटल के कमरे से चादर मे लिपटा शव दिखाई दिया. जब पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो पुलिस को होटल कमरे से मानव आकृति में तकिया और चादर लिपटा मिला. जिसके बाद पुलिस को उनके साथ हुए मजाक का पता चला.
पुलिस से मज़ाक न बाबा न ! Nainital Police Prank
नैनीताल एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया गाजियाबाद दिल्ली से तीन पर्यटक घूमने के लिए बीते दिनों नैनीताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने मल्लीताल क्षेत्र में एक होटल किराए पर लिया. होटल के कमरे में चेक आउट करने से पूर्व उन्होंने मजाक करने की नीयत से तकिया से इंसानी शरीर की आकृति बनाकर उसमें टमाटर सॉस लगा दिया. जिसके बाद सभी होटल से भाग गए. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पर्यटकों की खोजबीन की. सभी पर्यटक मुक्तेश्वर क्षेत्र में मिले. इसके बाद उन्हें नैनीताल लाया गया.
जहां उन्होंने बताया होटल से चेक आउट से पहले नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करने के लिए सफ़ेद चादर में तकिया लपेट कर डेड बॉडी बनाकर चले गये. सफाई कर्मचारी जब कमरा साफ करने आया तो बैड पर सफेद चादर में लिपटी डेड बाॅडी देखकर घबरा गया. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया गया.इसके बाद नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील है कि वे ऐसी अनुचित और गैर जिम्मेदाराना हरकतों से दूर रहें. इस प्रकार की गतिविधियां न केवल कानूनी रूप से दंडनीय हैं, बल्कि इससे वास्तविक आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होती है, जिससे अन्य जरूरतमंद लोगों की जान को खतरा हो सकता है.शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ भी पर्यटकों और नागरिकों से अपील करता है कि संवेदनशील और मित्र पुलिस के साथ ऐसा मज़ाक कभी न करें।
पति-पत्नी को थूक मिलाकर यहां पिलाया गन्ने का जूस ! https://shininguttarakhandnews.com/crime-viral-news/