IAS Transfer उत्तराखंड की धामी सरकार की तबादला एक्सप्रेस ने फिर रफ़्तार पकड़ी है और कैबिनेट विस्तार से पहले ब्यूरोक्रेट्स को यहाँ से वहां कर दिया है इसके पहले ips अधिकारीयों के ट्रांसफर भी किये गए थे जिसके बाद देर रात आईएएस अफसरों के भी दायित्वों में फेरबदल हो गया है
आईएएस युगल किशोर पंत, आईएएस सोनिका, आईएएस अभिषेक रुहेला, आईएएस रीना जोशी, आईएएस मनुज गोयल जैसे अफसरों को नई ज़िम्मेदारी मिली है तो कई के विभागों में कांट छांट भी की गईं है….