Unique Temple in UP: आमतौर पर मंदिरों में लहसुन, प्याज वर्जित होता है, लेकिन इस मंदिर में तो मुर्गी के कच्चे अंडे चढ़ाए जाते हैं. फिरोजाबाद जिले के बिलहना गांव में स्थित बाबा नगर सेन के प्राचीन मंदिर में भक्तों की अटूट श्रद्धा देखने को मिलती है. यहां विशेष रूप से बच्चों की सलामती और संतान प्राप्ति की मन्नतें लेकर दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर(Unique Temple in UP) में पूड़ी-हलवा के साथ-साथ मन्नत पूरी होने पर मुर्गी के कच्चे अंडों का भी भोग चढ़ाया जाता है, ये यहां की अनोखी परंपरा है.
वैशाख महीने में तीन दिन लगता है मेला
हर साल वैशाख माह में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. धार्मिक आस्था और परंपरा का यह संगम बाबा नगर सेन मंदिर(Unique Temple in UP) को खास बनाता है.
महिलाएं अपने बच्चों की सेहत और सुरक्षा के लिए पहुंचती हैं
मंदिर के पुजारी जगन्नाथ दिवाकर के अनुसार, बाबा नगर सेन की पूजा के लिए प्रदेशभर से श्रद्धालु आते हैं. विशेष रूप से महिलाएं अपने बच्चों की सेहत और सुरक्षा के लिए बाबा के दरबार में हाजिरी लगाती हैं. बच्चों को दस्त जैसी बीमारियों से मुक्ति दिलाने की मान्यता के चलते यहां माता-पिता अपने बच्चों को लेकर आते हैं. वहीं, जिन महिलाओं को संतान नहीं होते, वे भी बाबा नगर सेन से मन्नत मांगती हैं और संतान प्राप्ति के बाद विशेष भोग चढ़ाती हैं.
क्या कहते हैं श्रद्धालु?
स्थानीय निवासी आशीष वर्मा ने बताया कि मंदिर में अंडा फोड़कर प्रसाद चढ़ाकर बच्चों की लंबी उम्र की कामना की जाती है. हमारे पूर्वज इस बारे में बताते चले आए हैं, हम भी आ रहे हैं.
सूरज नाम के एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि हम यहां बच्चों के लिए आए हुए हैं. यहां साल में तीन दिन मेला लगता है. यहां अंडा, हलवा, पूरी सब चीज चढ़ाई जाती है. यह आस्था हमारी बहुत पुरानी है. हमारे बाबा के जमाने से चल रहा है.
मंदिर के मुख्य पुजारी जगन्नाथ दिवाकर ने कहा कि हजारों साल पुराना मंदिर(Unique Temple in UP) है. हमारे बाबा और उनके बाबा के जमाने से है. यहां भीड़ बढ़ती जा रही है. हजारों की मनोकामना पूरी होती है.