Weired News मोबाइल कांड से मम्मी के उड़े होश !

Weired News हमारे और आपके परिवारों में ये बात तो कॉमन है और वो है बच्चों का मोबाइल कनेक्शन …. जी हाँ बच्चे रो रहे हों , खाना खा रहे हों या आपको डिस्टर्ब कर रहे हों , हमारे घरों में ऐसा होता है कि मोबाइल थमा कर उन्हें या तो बिजी कर देते है या खुश कर देते हैं। लेकिन ये तरीका बच्चों को मोबाइल का आदी बना देता है और फिर बच्चे मोबाइल काण्ड भी कर देते हैं। क्या है इस खबर का आशय आपको बताते हैं। दरअसल अमेरिका में केंटकी राज्य के लेक्सिंगटन शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां तब चौंक गई जब उसके घर पर डिलीवर हुए 30 डिब्बों में करीब 70,000 डम-डम लॉलीपॉप निकले! ये सब उनके 8 साल के बेटे लियाम ने मां के फोन से ऑर्डर कर दिए थे, जिसकी कीमत थी करीब 3.3 लाख रुपये! इसके बाद मां ने इन सभी को रिटर्न करने की कोशिश की, जब बात नहीं बनी तो सोशल मीडिया की ताकत काम आई।

बच्चे ने 30 डिब्बे लॉलीपॉप का ऑर्डर कर दिया Weired News


लियाम, जो अक्सर अपनी मां के फोन पर गेम खेलता था, इस बार कुछ अलग करने की सोच रहा था। उसने सोचा, क्यों न अपने दोस्तों के लिए एक कार्निवल रखा जाए और लॉलीपॉप को इनाम के तौर पर बांटा जाए। बस, इसी ख्वाब को पूरा करने के चक्कर में उसने 30 डिब्बे लॉलीपॉप का ऑर्डर कर दिए। जब मां हॉली ने बैंक अकाउंट चेक किया, तो $4,200 (करीब 3.3 लाख रुपये) का बिल देखकर उनके होश उड़ गए!बता दें कि लियाम को Foetal Alcohol Spectrum Disorder (FASD) है, जिससे बच्चों के सोचने और समझने की क्षमता प्रभावित होती है। हालांकि, वह अक्सर मां का फोन इस्तेमाल करता था, लेकिन ये पहली बार था जब उसने कुछ खरीदा।

जैसे ही मां को बच्चे की इस खरीदारी का पता चला, उन्होंने तुरंत Amazon से संपर्क किया। कंपनी ने कहा कि अगर डिलीवरी लेने से मना कर दें तो पैसा वापस मिल जाएगा। लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब 22 डिब्बे फिर भी डिलीवर हो गए और डिलीवरी बॉय ने न तो दरवाजा खटखटाया और न ही घंटी बजाई। ऐसे में हॉली ने फेसबुक पर मदद मांगी। उन्होंने लिखा- उन्होंने लिखा, Hi, everyone! Liam ने 30 बॉक्स लॉलीपॉप के ऑर्डर कर दिए हैं और Amazon इन्हें वापस नहीं ले रहा है।


बस फिर क्या था ! पड़ोसी, दोस्त, लोकल बिजनेस और यहां तक कि बैंकों ने भी आगे आकर मदद की और लॉलीपॉप के बॉक्स खरीद लिए।सोचो अगर ऐसा हमारे घर परिवार में होता-तो पड़ोसी चाय के साथ लॉलीपॉप खाते, स्कूल में बच्चों की पार्टी होती और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ जाती! वैसे, आपके घर में भी बच्चे फोन से क्या-क्या मंगवा सकते हैं, सोचिए जरा! क्या आपके साथ भी कभी ऐसा फनी वाकया हुआ है? हमें बताएं या शेयर करें! लेकिन इससे आप सीख भी ले सकते हैं ताकि ऎसी कोई गलती आपके बच्चे से न हो जाये।