Mobile Wallpaper Astrology मोबाइल वॉलपेपर किस्मत बिगाड़ देगा !

Mobile Wallpaper Astrology आज मोबाइल सिर्फ बात करने या सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारी पहचान, सोच और जीवनशैली का आईना बन चुका है. लोग अपने मोबाइल की स्क्रीन को सजाने के लिए तरह-तरह के वॉलपेपर लगाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका आपके जीवन पर कोई असर भी हो सकता है? इस विषय में ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट ने जानकारी दी हैं

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि इंसान के आसपास की हर चीज़ का उसके मन और जीवन पर सीधा असर पड़ता है. चाहे वो घर का मुख्य दरवाजा हो, दीवार की दिशा हो या फिर मोबाइल का वॉलपेपर – हर चीज़ में एक ऊर्जा होती है. यही वजह है कि आजकल लोग मोबाइल से जुड़ी वास्तु टिप्स को भी गंभीरता से लेने लगे हैं.

धार्मिक स्थान का वॉलपेपर न लगाएं

बहुत से लोग अपने मोबाइल पर मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद या किसी और धार्मिक जगह की फोटो लगा लेते हैं. लेकिन वास्तु अनुसार, यह सही नहीं है. मोबाइल को हम कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल करते हैं – गंदे हाथों से, टॉयलेट में या बेड पर लेटे हुए. ऐसे में पवित्र स्थानों की तस्वीरों को स्क्रीन पर लगाना उन स्थानों के प्रति सम्मान की कमी मानी जाती है. इससे मानसिक अशांति भी हो सकती है.

भावनात्मक या नेगेटिव इमोशन दिखाने वाले वॉलपेपर

कुछ लोग अपने मूड के हिसाब से इमोशनल वॉलपेपर लगा लेते हैं, जैसे – उदासी, गुस्सा, जलन, रोना या तन्हाई दिखाने वाले फोटो. लेकिन ध्यान रहे कि ये इमेज हमारे मन पर असर डालती हैं. ऐसे वॉलपेपर देखने से हमारा मूड बार-बार वैसा ही हो जाता है और धीरे-धीरे मन में नकारात्मक सोच घर कर लेती है. इससे काम में मन नहीं लगता और आत्मविश्वास भी कम हो जाता है.

देवी-देवताओं की तस्वीरों को स्क्रीन पर न लगाएं

कई लोग भगवान की फोटो को शुभ मानकर वॉलपेपर बना लेते हैं, लेकिन यह वास्तु नियमों के खिलाफ है. मोबाइल का प्रयोग बहुत सामान्य और कभी-कभी अपवित्र जगहों पर भी होता है, जिससे देवी-देवताओं की तस्वीरों का अपमान होता है. इसके कारण ग्रहों से जुड़ी परेशानी और बाधाएं शुरू हो सकती हैं.

गहरे रंगों वाले वॉलपेपर से परहेज़ करें

काला, गहरा नीला, जामुनी या भूरा रंग वास्तु के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं. ये रंग दिमाग में भारीपन और थकावट की भावना लाते हैं. ऐसे वॉलपेपर से करियर, व्यापार या पढ़ाई में बाधाएं आ सकती हैं और सफलता मिलने में देरी हो सकती है.

कैसा हो मोबाइल का वॉल पेपर?

मोबाइल वॉलपेपर सकारात्मक और शुभ होना चाहिए.
धार्मिक स्थानों की तस्वीरें वॉलपेपर पर न लगाएं.
गहरे रंगों वाले वॉलपेपर से परहेज़ करें.