देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dhami News सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल और पोलिटिकल पेजों पर ट्रेड करती तस्वीरें और वीडियो ने चंद घंटे में मुख्यमंत्री धामी को नेशनल हेडलाइन में सुर्खिया दी है। मिट्टी में सने पाँव , हांथों में बैलों की कमान और मुस्कुराते हुए धान रोपाई का श्रमदान , कुछ ऐसा ही हुआ सरकार के घर खटीमा के खेत में। इस दौरान सरकार ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से देवताओं की वंदना की।
सरलता और सहजता का परिचय दे रहे मुख्यमंत्री Dhami News
मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और किसानों के साथ बड़ी सहजता और अपनेपन की इस तस्वीरों को देख आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि सीएम धामी की सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया. मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.हांलाकि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसको सांसद राहुल गांधी की पहल से जोड़ते हुए व्यंग किया है।
जनता से जुड़ने के लिए अलग करते हैं सीएम धामी
खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया. उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की.
मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया. मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.
आपको बता दें की मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गंगा तट पर हर की पौड़ी पर पूजा-अर्चना की थी. तथा राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना की थी. एक्सपर्ट्स कहते हैं की ऐसे इवेंट्स जनता को सीधे प्रभावित करते हैं और सरकार की इमेज को मजबूत फायदा देते हैं। लिहाज़ा 2027 के पहले ऐसे आयोजनों से न सिर्फ फायदा सीएम धामी को मिल सकता है बल्कि भाजपा को भी मजबूत बना सकता है…
आध्यात्मिक और शारीरिक विद्या है योग – श्रीमहंत https://shininguttarakhandnews.com/sgrr-yoga-day-devendra-das-ji-maharaj/