SGRR पहले धराली उत्तरकाशी और अब चमोली में आई प्राकृतिक आपदा ने उत्तराखंड को झकझोर दिया है…. दोनों जगह आपदा की मार ने कई परिवारों से उनका घर-आंगन, खेत खलियान, पशु मवेशी, रोजगार और सुख-चैन छीन लिया। कहीं खेत मलबे में दब गए, कहीं आशियाने नष्ट हो गए। कहीं मासूम बच्चों की शिक्षा और बुजुर्गों की दवा- इलाज अधर में लटक गई। ऐसे कठिन समय में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने धराली उत्तरकाशी और थराली चमोली में इन पीड़ित परिवारों के लिए राहत, खाद्य सामग्री, दवाईयां और जरूरी उपकरण भेजकर न सिर्फ मदद की पहल की है, बल्कि मानवीय संवेदना का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि हम सभी प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र ही इस कठिनाई से उबरने की शक्ति प्राप्त हो। उन्होंने धराली उत्तरकाशी और थराली चमोली जनपद के अन्तर्गत आने वाले एसजीआरआर ग्रुप के संस्थानों के कर्मचारियों का आह्वान किया कि आप सभी आपदा पीड़ितों की हर सम्भव मदद में अपना योगदान दीजिए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने धराली (उत्तरकाशी) आपदा प्रभावितों के लिए 2 ट्रक सहित 4 वाहनों मंे राहत एवम् खाद्य सामग्री भेजी। गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हे, रेग्यूलेटर, गैस पाइप, कम्बल, राशन का जरूरी सामान और आवश्यक बर्तनों ने आपदा प्रभावितों की उम्मीदों पर राहत का मरहम लगाया।
थराली चमोली में बेघर हुए लोगों को एसजीआरआर विश्वविद्यालय की टीम ने टैंट, इमरजेंसी लाइट, राहत एवम् खाद्य सामग्री किट, दवाईयां एवम् आवश्यक सामान पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की।आपदा की इस घडी में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने न केवल राहत सामग्री भेजने का बीड़ा उठाया, बल्कि पीड़ितों को निःशुल्क उपचार और उनके बच्चों को कुछ चयनित पाठ्यक्रमों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का भी वचन दिया। स्थानीय विधायक भूपाल राम टम्टा और उप जिलाधिकारी तहसील थराली पंकज कुमार भट्ट, ब्लाॅक प्रमुख थराली प्रवीन पुरोहित, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरू शाह एवम् श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून की टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को राहत सामान वितरित किया गया।