Dehradun SSP अजय सिंह ने उतारा पिस्तौल से केक काटने का नशा

Dehradun SSP  कुछ सनकी युवकों द्वारा सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए पिस्टल लाइटर से केक काटने का वीडियो जैसे ही एसएसपी अजय सिंह के पास पहुंचा उन्होंने तत्काल ऐसे रंगबाज़ों को दबोचकर उनका नशा हिरासत में लेकर उतारने का आदेश दिया। फिर क्या था वही हुआ कोतवाली डोईवाला की पुलिस लग गयी काम पर और कुछ ही समय में वीडियो में नज़र आ रहे पिस्टल बाज़ो को धर लिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल Dehradun SSP

पुलिस ने तीनो युवकों के विरुद्ध की कार्यवाही 

अब आपको पूरा माजरा बताते हैं , दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक को पिस्तौल से बर्थडे केक काटते देखा जा रहा था इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने वीडियो में देख रहे युवकों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। वायरल वीडियो की जांच में ये वीडियो हर्रावाला क्षेत्र का निकला , जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों की पहचान तीनो युवकों 1- अभिषेक पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी, हर्रावाला, उम्र 18 वर्ष 2- अमित कुमार पुत्र सिकंदर महतो निवासी मियां वाला चौक, हर्रावाला, थाना डोईवाला, उम्र 18 वर्ष 3- कार्तिक जोशी पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी मियावाला थाना डोईवाला उम्र 28 वर्ष को हिरासत में ले लिया गया

तेज़ी से की कार्रवाई वीडियो में दिखे तीनो युवक हिरासत में
वायरल वीडियो में दिख रही पिस्टल निकली पिस्टल लाइटर


सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक ले पहुँचा थाने
वायरल वीडियो पर एसएसपी अजय सिंह ने दिये थे निर्देश

इस लड़कों के पास से वीडियो में दिख रही नकली पिस्तौल को बरामद किया गया, जो असल मे एक लाइटर पिस्टल थी, जो अभियुक्तो द्वारा बाजार से खरीदी गई थी। उन्होंने बताया कि उनमें से एक युवक अभिषेक का बर्थडे था तथा फेसबुक पर टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में इन लड़कों ने इस नकली पिस्टल लाइटर, जो की पिस्टल नुमा थी, से केक को काटा गया था। पुलिस ने इसके बाद तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए इन लड़कों की जमकर क्लास भी लगायी और भविष्य के लिए सख्त चेतावनी भी दी जिसपर सोशल मीडिया के नशे से दूर रहने का वादा किया ।