
Dehradun Police देहरादून में एक बार फिर खाकी बदनाम हुयी है। राजपुर रोड पर हुए एक्सीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने तत्काल संज्ञान लिया। वीडियो में थाना अध्यक्ष राजपुर (SO) का सरकारी कर्मचारी होते हुए गलत आचरण और एक्सीडेंट करने की घटना सामने आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP देहरादून ने तत्काल प्रभाव से थाना अध्यक्ष राजपुर को निलंबित कर दिया है।
नशे में धुत्त एसओ राजपुर शेंकी सिंह ने मारी वाहनों को टक्कर
SSP ने प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आदेश भी दिए हैं। वहीं, उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल, वर्तमान में थानाध्यक्ष कालसी, को राजपुर थानाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
राजपुर रोड एक्सीडेंट वीडियो पर SSP ने लिया संज्ञान Dehradun Police
इस प्रकरण की जांच के लिए SSP ने SP सिटी देहरादून को निर्देशित किया है कि SO या अन्य संलिप्त व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी संकलित कर गहन जांच की जाएगी।
पत्रकार राजीव के परिजनो को मिलेगा न्याय – बंशीधर तिवारी https://shininguttarakhandnews.com/journalist-murder-uttarkashi-death-news/