CHAMPION Car case ‘मैं जुर्माना भुगतान को तैयार हूं – चैंपियन

CHAMPION Car case पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ओवर स्पीड चालान भरने को तैयार हो गए हैं. चैंपियन ने RTO के नोटिस का जवाब दिया है. जिससे उनकी गाड़ी का नंबर ब्लैकलिस्ट होने से बच जाएगा लेकिन अब परिवहन विभाग की नजर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस पर है, जिस पर कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार, चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप और पूर्व मुख्य सचिव के बेटे आर. यशोवर्धन के बीच ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद अब गाड़ी के पुराने चालानों के कारण चर्चा में है।

आरटीओ ए संदीप सैनी ने मीडिया को बताया CHAMPION Car case


जांच में सामने आया कि कार पर अलग-अलग राज्यों के कुल 19 चालान लंबित थे, जिनमें से उत्तराखंड के 4 चालानों की राशि 14 हजार रुपये है।परिवहन विभाग ने चैंपियन को नोटिस भेजा था, जिसके जवाब में उन्होंने अधिवक्ता के माध्यम से कहा कि वे सभी चालान भरने को तैयार हैं, पर कार की नंबर प्लेट ब्लैकलिस्ट न की जाए। पत्र में RTO से अनुरोध किया गया है कि लैंड क्रूजर कार का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई न की जाए. उनके द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि उनका जितना भी चालान बनता है, जो भी जुर्माना बनता है वह भुगतने के लिए तैयार है. अब विभाग चालक की भूमिका की जांच कर रहा है, संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी के अनुसार,


यदि चालक डीएल प्रस्तुत नहीं करता है तो लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है।
चालान के समय गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
चालक पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
यानी कार सुरक्षित लेकिन चालक पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।

 

बता दें कि कुंवर प्रणव चैंपियन की लैंड क्रूजर कार के ओवर स्पीडिंग के 28 चालान हुए थे. इनमें से चार चालान उत्तराखंड गुरुग्राम में तीन, दिल्ली में 9 और गाजियाबाद में 12 चालान हुए थे.प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 15 नवंबर की रात देहरादून में राजपुर रोड पर पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन के साथ मारपीट की थी. इस दौरान दिव्य प्रताप सिंह जिस लैंड क्रूजर कार में मौजूद थे. जब कार के बारे में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि वो कार प्रणव सिंह चैंपियन के नाम पर है और उस का पर पिछले पांच सालों में 28 चालान हुए हैं.अब ये पूरा मामला खुलकर सामने आ गया है।