Varanasi Spa Raid भाजपा नेत्री के फ्लैट में सेक्स-रैकेट, 9 लड़कियां बरामद

Varanasi Spa Raid अपने आप में ये खबर उत्तर प्रदेश ही नहीं समाज के लिए बेहद गंभीर है क्योंकि वाराणसी में भाजपा नेत्री के फ्लैट से सेक्स रैकेट पकड़ा गया। सोमवार रात पुलिस ने छापेमारी कर 9 लड़कियों और 4 लड़कों को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि यहां स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी हो रही थी। ये फ्लैट शालिनी के पति अरुण यादव के नाम बताया जा रहा है। ये तथ्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है और शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ इनके फैक्ट्स की पुष्टि नहीं करते हैं।

क्या है पूरा मामला यहाँ पढ़िए – Varanasi Spa Raid


उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अनैतिक देह व्यापार को लेकर पुलिस लगातार ऐक्शन मोड में है। सोमवार की देर शाम दो जगह छापेमारी कर 9 लड़कियों समेत 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी में से एक जगह जबरदस्त चर्चा में है, क्योंकि जिस रिहायशी फ्लैट में ये स्पा सेंटर चल रहा था, वो फ्लैट शहर के एक बड़े समृद्ध राजनीतिक परिवार से संबंधित था। सिगरा क्षेत्र में SOG-2 ने मेलोडी स्पा और फ्लैट नंबर 112 पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, जहां से 9 महिलाओं सहित 13 लोग पकड़े गए. दोनों जगह भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव की बताई जा रही हैं. स्पा सेंटरों से नकदी और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ और दोनों को सीज कर दिया


2021 में नकली सैनिटाइजर की लेबलिंग होती थी इस फ्लैट में

सिगरा थाना क्षेत्र के शक्ति शिखा अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर-112 में पहली बार पुलिस नहीं पहुंची है। इससे पहले मई 2021 में भी पुलिस इस फ्लैट पर आ चुकी है। मई 2021 में कोरोना काल में सिगरा थाना क्षेत्र में इंदौर की कंपनी के नाम पर नकली सैनिटाइजर बनाने का भंडाफोड़ हुआ था। सिगरा थाना के ही 3 जगहों पर छापामार मार करके 2000 लीटर से ज्यादा नकली सैनिटाइजर बरामद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि इस राजनीतिक परिवार के एक सदस्य राज्यसभा के उपसभापति के पद पर भी रह चुके हैं। वहीं, वर्तमान में जिसके नाम से ये फ्लैट है, उनकी पत्नी मेयर के साथ साथ सांसद का भी चुनाव लड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं कोरोना काल में भी इसी फ्लैट में नकली सैनिटाइजर बनाने के रैकेट का भी खुलासा पुलिस ने किया था।